झारखंड विधानसभा में बुधवार को विधानसभाध्यक्ष पर 144 के उल्लंघन से जुड़े एक मामले को कांग्रेस द्वारा उठाने के बाद हुये हंगामे के लिये संबद्ध कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर दूबे उर्फ ददई दूबे ने सदन के भीतर अध्यक्ष से माफी मांग कर मामले को खत्म करने का अनुरोध किया.
विधानसभाध्यक्ष के खिलाफ रांची की एक अदालत में चल रहे इस मामले को विधनसभा में बार-बार उठाने के लिये दूबे ने भोजनावकाश के बाद विधानसभाध्यक्ष से माफी मांगी और इस मामले को खत्म करने का अनुरोध किया.
इससे पूर्व विपक्ष के नेता राजेन्द्र सिंह और झाविमो नेता प्रदीप यादव ने भी विधायक की बयानबाजी और अपने रुख के लिये भी आसनी से माफी मांगी और मामले को खत्म करने का अनुरोध किया.
मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने सभी से सदन के सदाचार का पालन करने को कहा और अध्यक्ष के आसन को सर्वोपरि मानने को कहा. बाद में अध्यक्ष ने मामले का पटाक्षेप करते हुये सदन की कार्यवाही से इस मामले से जुड़े गलत बयानों को हटाने की बात की. इस पर वह गुरुवार को विचार कर सदन को सूचित करेंगे.