पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई लागू करना गरीबों के खिलाफ अपराध है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘अगर बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई लागू किया जाता है तो यह गरीबों के खिलाफ अपराध है क्योंकि सभी वस्तुओं की मूल्य वृद्धि से लोग पीड़ित हैं.’
उन्होंने आरोप लगाया कि देश में भ्रष्टाचार ‘चरम’ पर है.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी रिटेल क्षेत्र में एफडीआई का विरोध करती रही है.