scorecardresearch
 

झारखंड में खान में पानी भरा, 1 की मौत

झारखंड के बोकारो जिले की एक कोयला खान में मंगलवार को निकटवर्ती दूसरी खान का पानी भर जाने से एक प्रबंधक सहित कम से कम दो खनन अधिकारी खान में फंस गए.

Advertisement
X

झारखंड के बोकारो जिले की एक कोयला खान में मंगलवार को निकटवर्ती दूसरी खान का पानी भर जाने से एक प्रबंधक सहित कम से कम दो खनन अधिकारी खान में फंस गए.

Advertisement

एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि लापता प्रबंधक की तलाश जारी है. यह दुर्घटना रांची से लगभग 130 किलोमीटर दूर बेरमो स्थित ढोरी कोलियरी ऑफ सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (सीसीएल) में हुई.

खान में पानी भरने के बाद हालांकि 80 से अधिक खनिक बाहर निकलने में कामयाब हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि कोयला खनन के लिए विस्फोट किए जाने कारण खान की दीवार ढहने से यह दुर्घटना हुई. सीसीएल के एक सूत्र ने बताया, 'दुर्घटना के समय खान प्रबंधक पी.के. सिंह और खनन सरदार अजय कांत सहित कुछ खनिक खान के अंदर थे.'

एक अधिकारी ने बताया कि अजय कांत का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि सिंह अभी तक लापता हैं. सूत्रों ने बताया कि बचाव कार्य जारी है.

 

Advertisement
Advertisement