scorecardresearch
 

मुंडा सरकार झूठे वादे कर रही है: कांग्रेस

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचु ने शनिवार को एक जनसभा में अर्जुन मुंडा सरकार झूठा कहा.

Advertisement
X

झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने राज्य की अर्जुन मुंडा सरकार पर जनता को झूठे सब्जबाग दिखाकर मूर्ख बनाने का आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा कि पिछले 26 माह के शासनकाल में वह अब तक 25 हजार लोगों को भी रोजगार नहीं दे सकी है, ऐसे में आगे वह पच्चीस लाख युवाओं को क्या रोजगार मुहैया करा सकेगी.

Advertisement

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचु ने शनिवार को एक जनसभा में अर्जुन मुंडा सरकार पर लोगों को झूठे सब्जबाग दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 26 माह में यह सरकार पूरी तरह पंगु रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार झूठी घोषणाओं में माहिर है और अपनी ही भोलीभाली जनता को ठगने का काम कर रही है. ज्ञातव्य है कि मुंडा ने शुक्रवार को राज्य के 13वें स्थापना दिवस पर अगले पांच वषरें में राज्य के पच्चीस लाख युवकों को रोजगार देने का वादा किया था.

बालमुचु ने आरोप लगाया कि राज्य में एक लाख पद रिक्त हैं लेकिन उन पर नियुक्तियां करने का तो राज्य सरकार को समय नहीं मिल रहा है दूसरे पद सृजित कर वह लोगों की नियुक्ति क्या करेगी.

Advertisement
Advertisement