भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से टूट कर अलग हुई झारखंड प्रस्तुति समिति ने पोस्टर लगाकर माओवादियों को जड़ से उखाड़ फेंकने की धमकी दी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार कतकुमसांदी, इचक और बरकागांव थाने के इलाकों में पोस्टर लगाये गये जिन पर लिखा था, ‘झारखंड के नवनिर्माण के लिये माओवादियों को खत्म करो, माओवादी देश का दुश्मन है, माओवादी को जड़ से खत्म करो.’
इस बीच गढ़वा जिले से भाकपा (माले लिबरेशन) के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वे कई मामलों में 20 सालों से फरार थे.