झारखंड के देवघर जिला स्थित एक आश्रम में एक समारोह के दौरान भगदड़ मचने पर आठ महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 अन्य घायल हो गए.
मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया, ‘ठाकुर अंकुल चंद्र आश्रम की 125वीं वषर्गांठ मनाई जा रही थी. उसी दौरान भगदड़ मचने से नौ लोगों की मौत हो गई.’
मुंडा ने इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए प्रत्येक मृतक के परिवार को दो-दो लाख रुपये देने और सभी घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की.
देवघर के पुलिस अधीक्षक सुबोध प्रसाद ने कहा कि भगदड़ समागम के दौरान मची, जो सुबह करीब साढ़े पांच बजे शुरू हुआ था.
देवघर के उपायुक्त राहुल पुरवार ने भगदड़ के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया है. वहीं, रविवार से शुरू हुए दो दिवसीय समारोह के आयोजक इस बारे में कुछ बात नहीं करना चाह रहे हैं.