scorecardresearch
 

शिबू सोरेन ने दी झारखंड सरकार गिराने की धमकी

झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने बुधवार को चेतावनी भरे स्वर में दो टूक कहा कि बीजेपी के साथ राज्य में चल रही गठबंधन सरकार का 28 महीने का कार्यकाल जनवरी में पूरा होने के बाद राज्य में झामुमो के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा, लेकिन यदि इसके लिए बीजेपी नहीं राजी होगी तो झामुमो संप्रग (यूपीए) के साथ भी गठबंधन कर सकता है.

Advertisement
X
शिबू सोरेन
शिबू सोरेन

झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने बुधवार को चेतावनी भरे स्वर में दो टूक कहा कि बीजेपी के साथ राज्य में चल रही गठबंधन सरकार का 28 महीने का कार्यकाल जनवरी में पूरा होने के बाद राज्य में झामुमो के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा, लेकिन यदि इसके लिए बीजेपी नहीं राजी होगी तो झामुमो संप्रग (यूपीए) के साथ भी गठबंधन कर सकता है.

Advertisement

झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन ने रांची से सवा सौ किलोमीटर दूर बोकारो में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चेतावनी भरे स्वर में कहा कि अगले वर्ष जनवरी में अर्जुन मुंडा के नेतृत्व वाली सरकार का 28 महीने का कार्यकाल पूरा होने के बाद झारखंड में हर हाल में झामुमो के नेतृत्व में नयी सरकार का गठन होगा.

उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि 11 सितंबर, 2010 को अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में राज्य में गठबंधन सरकार के सत्ता में आने के पहले भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ झामुमो का 28-28 माह के लिए यहां सरकार के गठन का समझौता हुआ था और इसका सम्मान सभी दलों को करना होगा.

इस बीच एक बार फिर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने स्पष्ट किया कि झामुमो के साथ राज्य में सरकार चलाने के लिए 28-28 माह या 56 माह सरकार चलाने का कोई समझौता नहीं हुआ था.

Advertisement

दूसरी ओर कांग्रेस के राज्य में विधायक दल के नेता राजेन्द्र सिंह ने झामुमो की मांग को हवा देते हुए स्पष्ट किया कि यदि वर्तमान सरकार गिरती है तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगने की नौबत नहीं आयेगी और कांग्रेस वैकल्पिक सरकार बनाने में मदद करेगी.

शिबू सोरेन ने दावा किया कि बीजेपी के साथ सितंबर, 2010 में गठबंधन बनाते समय 28-28 माह सरकार चलाने का समझौता हुआ था और इसके अनुसार मुंडा सरकार का 28 माह का कार्यकाल अगले वर्ष जनवरी में पूरा होने के बाद अब झामुमो की सरकार चलाने की बारी है.

यह पूछे जाने पर कि यदि बीजेपी सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार नहीं हुई तो झामुमो क्या करेगी, उन्होंने कहा, ‘हम अन्य विकल्पों की तलाश करेंगे जिनमें यूपीए के साथ गठबंधन बनाना भी शामिल है अन्यथा हम चुनावों में भी जा सकते हैं.’ शिबू सोरेन ने स्पष्ट किया कि सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी किसी भी अन्य दल के साथ समझौता कर सकती है.

पिछले लगभग दो माह से शिबू सोरेन बार बार एक ही बात दोहरा रहे हैं कि राज्य में 28 माह बाद सत्ता परिवर्तन होगा ही लेकिन पहले के अवसरों पर उनके बेटे और उपमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले को संभाल लिया था और ऐसे किसी समझौते से इनकार कर मामले को रफा दफा कर दिया था. इस बार पिछले तीन दिनों में शिबू सोरेन के बेटे और उपमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपने पिता के दावे को सही बताया है और अभी मंगलवार को धनबाद में उन्होंने दो टूक कहा, ‘यदि गुरु जी यह कह रहे हैं कि बीजेपी के साथ आधे आधे समय के लिए राज्य सरकार के गठन का समझौता हुआ था तो वह ठीक ही कह रहे हैं. इसके खिलाफ किसी अन्य झामुमो नेता के बोलने का सवाल ही नहीं पैदा होता है.’

Advertisement

हेमंत ने कहा कि इस समझौते का पालन करते हुए मुंडा को जनवरी में मुख्यमंत्री की कुर्सी झामुमो के लिए छोड़ देनी चाहिए. इस बीच शिबु सोरेन के बयानों से बीजेपी और झामुमो में बढ़ती दरार का लाभ उठाने की ताक में बैठी कांग्रेस के विधायक दल के नेता राजेन्द्र सिंह ने कहा कि अर्जुन मुंडा सरकार के गिरने की स्थिति में राज्य में राष्ट्रपति शासन नहीं लगने दिया जायेगा.

सिंह ने झामुमो को चारा डालते हुए कहा कि कांग्रेस राज्य में राष्ट्रपति शासन नहीं लगने देगी और वैकल्पिक सरकार के लिए अन्य दलों को समर्थन दे सकती है. इससे पूर्व कांग्रेस का स्पष्ट मत रहा है कि वह झामुमो के साथ राज्य में गठबंधन सरकार नहीं बनायेगी लेकिन उसकी स्थिति में बदलाव से राज्य के राजनीतिक माहौल में गर्मी आ गयी है. जोहार यात्रा पर निकले राज्य के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने अभी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा कि वह वक्त आने पर उचित बात कहेंगे.

Advertisement
Advertisement