झारखंड के खूंटी जिले से पुलिस ने छापा मारकर पीएलएफआई गिरोह के तीन नक्सलियों को हथियार और गोला-बारूद के साथ धर दबोचा.
खूंटी के पुलिस अधीक्षक अमरनाथ मिश्र ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर कर्रा थाना क्षेत्र के दरजा के जंगल से पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) नामक नक्सली समूह के तीन उग्रवादियों को धर दबोचा. उन्होंने बताया कि पकड़े गये नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, तीन गोलियां, कुछ विस्फोटक तथा अन्य सामग्री बरामद की.
पकड़े गये नक्सलियों की पहचान विरेन्दर ओहरो, महादेव मुंडा और रोपना मुंडा के रूप में की गयी है. तीनों ने पिछले वर्ष नारायण उरांव की हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की है.
उन्होंने बताया कि इन नक्सलियों के अन्य अपराध में शामिल होने की आशंका है जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने उन्हें उस समय गिरफ्तार किया जब वे क्षेत्र के एक व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहे थे. पुलिस ने उनके पास से हत्या के बाद टांगे जाने वाला पोस्टर भी बरामद किया है.
पुलिस के छापे के दौरान उनके कुछ साथी हथियारों के साथ घने जंगलों में भागने में सफल हो गए.