झारखंड के चाईबासा में मंगेतर के साथ घूमने गई युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल चाईबासा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारिजल में गुरुवार की शाम एक युवती को उसका मंगेतर अपने गांव घुमाने ले गया था. इस बात की खबर युवक के एक दोस्त को हो गयी. इसके बाद युवक का दोस्त युवक और मंगेतर से मिला और उन्हें कहीं ठहरने की व्यवस्था कराने के बहाने बारिजल ले गया.
वहां युवक के दोस्त के चार अन्य साथी पहले से ही मौजूद थे. वहां पहुंचकर सभी लोगों ने मारपीट कर युवक को वहां से भगा दिया और उसके मंगेतर को झाड़ियों में ले जाकर बारी बारी से सभी ने रेप किया.
हालांकि इस दौरान पीड़ित युवती ने काफी शोर मचाया लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी. बाद में इसकी जानकारी किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से चाईबासा मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी गयी.
पुलिस सूचना मिलते ही हरकत में आई और पीड़ित युवती को घटना स्थल से बरामद कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान पर छापेमारी कर गैंग रेप के मामले में शामिल सभी 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें विशाल पूर्ति, सिंगराय पूर्ति, हरिचरण पाड़या, सुलेमान पूर्ति और हरिचरण पूर्ति शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से युवती का पर्स, बैग, रुपये और मोबाइल फोन भी बरामद किया है. हैरत की बात ये है कि दुष्कर्म के इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपी आपस में सगे भाई और चाचा भतीजा हैं.
वहीं घटना को लेकर पश्चिम सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई. युवती का समय पर मेडिकल और इलाज हुआ. वहीं कुछ ही घंटों में आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो गई.