झारखंड के ग्रामीण इलाके इन दिनों अंधविश्वास की काली छाया के लपेटे में हैं. चाईबासा जिले के सेरेंगिसा गांव में 45 साल की महिला को डायन बताकर छह युवकों ने उसकी पिटाई की. आरोप है कि युवकों ने महिला को निर्वस्त्र कर रात भर सड़क पर नचाया और दो युवकों ने दुष्कर्म किया.
घटना 10 जून की है. पिटाई से घायल महिला पांच दिन बीमार रही. तबीयत में सुधार होने के बाद पीड़िता ने गांव के छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
पुलिस के अनुसार 10 जून की रात वह महिला घर में सो रही थी. रात करीब 10 बजे दो युवक उसके घर पहुंचे और उसे अगवा कर लिया. रास्ते में चार युवक भी उनके साथ हो गए. इसके बाद सभी युवक महिला को पीटते हुए गांव के ही जुरिया लागुरी के घर ले आए. उसे ठीक करने को कहा. इन युवकों ने महिला से कहा कि वह डायन है. उससे पूरा गांव परेशान रहता है. लोग बीमार रहते हैं. जुरिया लागुरी के घर में महिला की दो घंटे तक पिटाई की गई.