गुमला जिले से 10 दिसंबर को अपहृत सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों का शव पड़ोसी जिले लातेहार में मिला.
पुलिस ने कहा कि बालुमठ इलाके से जगलाल साहू और सत्येन्द्र तिवारी का गोलियों से झलनी शव मिला. उन्होंने कहा कि राईकेरा मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक साहू और उनके साथी तिवारी का अपहरण स्कूल से लौटते समय हुआ था.
अपहरण के एक दिन बाद साहू के घर 25 लाख रुपए फिरौती की रकम के लिए फोन आया था. शव मिलने के बाद स्कूली शिक्षकों ने प्रदर्शन कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.