वो कहते हैं ना कि जोड़ियां आसमान में बनती हैं. चाहे परिस्थिति कोई भी हो, एक न एक दिन आपको अपना जीवनसाथी मिल ही जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है सोनाली मुखर्जी के साथ. सोनाली एक एसिड अटैक सर्वाइवर हैं. जिन्होंने आखिरकार अपना जीवनसाथी चुन लिया है.
सोनाली की जिंदगी साल 2003 में उस वक्त तबाह हो गई थी जब 17 साल की उम्र में उनपर एसिड अटैक हुआ था. इस हादसे में सोनाली का चेहरा 70 फीसदी तक जल चुका था. एक रिएलिटी शो में सोनाली की कहानी दिखाए जाने के बाद वो देश और दुनिया में जाना-माना नाम बन गईं. लेकिन इस हादसे के बाद सोनाली रुकी नहीं. सोनाली ने जिंदगी के साथ अपनी जंग जारी रखी और डट कर इसका मुकाबला किया. सोनाली ने जिंदगी भर शादी ना करने का भी फैसला ले लिया था.
लेकिन ओडिशा के रहने वाले चितरंजन तिवारी ने सोनाली की इस सोच को बदलकर रख दिया. पेशे से मेकैनिकल इंजीनियर चितरंजन तिवारी ने जब सोनाली के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो सोनाली खुद को रोक नहीं पाईं. हालांकि सोनाली को राजी करने के लिए चितरंजन को काफी मेहनत करनी पड़ी लेकिन आखिरकार बुधवार को दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
जब तिवारी से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था, 'मैं अक्सर सोचता था कि एसिड सर्वाइवर से आखिर लोग शादी क्यों नहीं करना चाहते. मैंनें जब सोनाली की कहानी सुनी तभी से मुझे इनसे प्यार हो गया.' फिलहाल सोनाली एक संस्था से जुड़ी हुईं हैं. सोनाली के चेहरे की अभी तक 30 सर्जरी भी हो चुकी है.