scorecardresearch
 

रांची: आधी रात को हॉस्टल से भाग रहे थे 10वीं के 5 छात्र, नदी पार करते समय एक डूबा, नहीं मिली लाश

झारखंड के रांची में एक स्कूल के हॉस्टल से आधी रात को 10वीं के पांच छात्र फरार हो गए. हॉस्टल से भागने के दौरान वो एक नदी पार कर रहे थे और इसी दौरान एक छात्र डूबने के बाद लापता हो गया. यह देखकर अन्य चार छात्र अंधेरे में उसे ढूंढते रहे लेकिन जब वो नहीं मिला तो वो स्कूल लौट आए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

झारखंड की राजधानी रांची में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. एक स्कूल के हॉस्टल से भागते समय नाबालिग छात्र नदी में डूब गया जिसके बाद उसका कोई पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को यहां एक स्कूल छात्रावास से भागते समय एक छात्र नदी में 'लापता' हो गया. उन्होंने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के जुमर पुल के पास एक निजी स्कूल के 10वीं कक्षा के पांच छात्र रविवार देर रात करीब एक बजे छात्रावास से भाग गए.

सदर पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया, 'जुमार नदी पार करते समय एक छात्र पानी के तेज बहाव में बहने के बाद लापता हो गया.' कुमार ने कहा कि लापता छात्र को खोजने के लिए एनडीआरएफ की एक टीम को लगाया गया है.

चार छात्र डर से लौट आए हॉस्टल

अन्य चार छात्र कई घंटों तक अंधेरे में अपने दोस्त की तलाश करते रहे. घटना को लेकर स्कूल के एक कर्मचारी ने कहा कि जब वो असफल हो गए, तो वो स्कूल लौट आए और स्कूल प्रबंधन को इसकी सूचना दी.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले 15 जुलाई को लातेहार जिले में दो लड़के नहाने के लिए डैम में कूद थे जिसके बाद डूबने से उनकी मौत हो गई थी. बारिश की वजह से पहले ही उजरनाटांड़ बांध का पानी खतरे के निशान से ऊपर आ गया था. 

इसके बावजूद कई लोग डैम के पास घूमने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान वहां घूमने पहुंचे दो लड़के डैम में नहाने के लिए कूदे थे, लेकिन पानी के तेज बहाव दोनों लड़कों की डूबने से मौत हो गई.

घटना के बाद बालूमाथ पुलिस थाने के प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ने बताया था कि ये हादसा तब हुआ जब बालूमाथ हरिजन टोले के निवासी कुछ लोग दोपहर में स्नान करने के लिए बांध पर गए थे. 


 

Live TV

Advertisement
Advertisement