scorecardresearch
 

झारखंड: सीएम सोरेन का बड़ा ऐलान, सभी के लिए होगी एयर एंबुलेंस सेवा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों को बड़ी राहत देते हुए सभी के लिए एयर एंबुलेंस का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि के लोग सरकार द्वारा निर्धारित दर पर इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. यह घोषणा उन्होंने रांची में एक कार्यक्रम के दौरान कही.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को बड़ी राहत दी है. रांची में आयोजित एक समारोह में उन्होंने ऐलान किया कि अब सभी के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध होगी. कहा कि कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि के लोग सरकार द्वारा निर्धारित दर पर इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

Advertisement

नेफ्रो क्रिटिकल केयर कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे मुख्यमंत्री 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची में पहले नेफ्रो क्रिटिकल केयर कॉन्फ्रेंस-2023 में बोल रहे थे. यहीं उन्होंने सभी के लिए एयर एंबुलेंस सुविधा की घोषणा की.

स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर तेजी से काम कर रही सरकार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार तेजी से काम कर रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी मरीजों को जेनेरिक दवाओं की उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. इसको लेकर कार्य योजना बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र कई चीजों को जमीनी स्तर पर तैयार करने की आवश्यकता है. 

मेडिकल सर्किटों को एक-दूसरे से जोड़ने का हो रहा काम

गौरतलब है कि इस सुविधा से लोगों को काफी राहत मिलेगी. सबसे अहम बात ये है कि मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के मेडिकल सर्किटों को एक-दूसरे से जोड़ने पर तेजी से काम कर रही है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement