scorecardresearch
 

AJSU ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारियां, केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से नाराज हैं सुदेश महतो

ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आजसू ने आने वाले 100 दिनों के लिए विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार कर ली है. उन्होंने आजतक से खास बातचीत में कहा कि वो NDA का हिस्सा थे और आगे भी एनडीए का हिस्सा रहेंगे, लेकिन विधानसभा चुनावों में खुद को किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रखना चाहती है.

Advertisement
X
ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन के प्रमुख सुदेश महतो. (फाइल फोटो)
ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन के प्रमुख सुदेश महतो. (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के बाद सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव परिणामों की समीक्षा शुरू कर दी है. इसके साथ ही तमाम राजनीतिक दलों ने इस साल के अंत में झारखंड, महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में झारखंड की क्षेत्रीय पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Advertisement

आजसू ने आने वाले 100 दिनों के लिए विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार कर ली है. पार्टी के फाउंडर निर्मल महतो की पुण्यतिथि के मौके पर रांची में एक बड़ी संकल्प रैली की जाएगी, जहां एक लाख से ज्यादा युवाओं को मिशन 2024 के लिए संकल्प दिलाया जाएगा.

22 जून को मनाएंगे पार्टी का स्थापना दिवस

आजसू 22 जून को अपनी पार्टी का स्थापना दिवस मनाएगा. पार्टी कार्यकर्ता इस दिन को पार्टी के फाउंडर के बलिदान दिवस के रूप में मनाएंगे और लोगों को बताएंगे कि निर्मल महतो ने झारखंड को बिहार से अलग राज्य बनाने में क्या भूमिका निभाई थी.संघर्ष की इस कहानी को वीडियो और फिल्म के माध्यम से राज्यभर के युवाओं को दिखाया जाएगा.  

इसके अलावा अगस्त क्रांति दिवस एवं विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर राज्य के कला संस्कृति समेत अलग-अलग क्षेत्र में योगदान देने वाले लोगों को पार्टी सम्मानित करेगी. 16 अगस्त से पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो पूरे प्रदेश में पद यात्रा करेंगे जो 2 अक्टूबर तक चलेगी.

Advertisement

रहेंगे एनडीए का हिस्सा: सुदेश महतो

आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि वो NDA का हिस्सा थे और आगे भी एनडीए का हिस्सा रहेंगे, लेकिन विधानसभा चुनावों में खुद को किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रखना चाहती है ताकि एलियंस में अगर कम सीटों पर लड़ने को कहा जाए तो किसी तरह का दबाव पार्टी पर न रहे. और पार्टी अपना रास्ता खुद तलाश कर सके.
 
विधानसभा चुनाव की तैयारियां इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि AJSU को हिस्सेदारी केंद्रीय मंत्रिमंडल में नहीं मिली है, जबकि एक सांसद वाले दलों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. लेकिन आजसू को कोई हिस्सेदारी नहीं मिली.

केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह को लेकर पूछे गए सवाल पर सुदेश महतो ने कहा कि अभी इंतजार कीजिए. इंतजार आजसू के जवाब का या फिर कुछ और ये देखना दिलचस्प होगा.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में आजसू का 100 प्रतिशत का स्ट्राइक रेट रहा है. आजसू ने झारखंड की एक गिरिडीह से चुनाव लड़ा था. अपनी इस जीत पर जनता का धन्यवाद करने के लिए आजसू सुप्रीमो 18,19 और 20 जून को आभार यात्रा करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement