scorecardresearch
 

झारखंड: सीएम पर रेप के आरोप को JMM ने बताया बदनाम करने की साजिश

झारखंड हाई कोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ऐसा सरकार को अस्थिर करने के लिए किया जा रहा है. याचिकाकर्ता ने सीबीआई जांच की मांग की है.

Advertisement
X
हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)
हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हेमंत सोरेन पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया
  • NCW ने बलात्कार के आरोप का संज्ञान लिया
  • मुख्यमंत्री के बचाव में उतरी झारखंड मुक्ति मोर्चा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस पर संज्ञान लिया है. NCW ने ट्वीट किया कि एक मॉडल ने आरोप लगाया है कि 2013 में उसके साथ रेप किया गया. बाद में उसके परिवार को घटना के बारे में सार्वजनिक तौर पर नहीं बोलने की धमकी दी गई. इस पूरे मामले के बाद अब हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा उनके बचाव में आ गई है. 

Advertisement

झारखंड हाई कोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ऐसा सरकार को अस्थिर करने के लिए किया जा रहा है. याचिकाकर्ता ने सीबीआई जांच की मांग की है. अपनी जनहित याचिका में जहान आरा ने दावा किया है कि 2013 के एक पुराने मामले को उछालकर सरकार की छवि खराब करने और उसे गिराने का अभियान चल रहा है. 

देखें: आजतक LIVE TV

जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एनसीडब्ल्यू के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा हेमंत सरकार के खिलाफ साजिश का हिस्सा हैं. अगर वह किसी भी तरह की राजनीति में नहीं है, तो उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस और डीजीपी से रिपोर्ट मांगे बिना आरोपों पर क्यों ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि मामले को महराष्ट्र पुलिस ने पहले ही बंद कर दिया था.

Advertisement

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह एक गंदी राजनीति है. चुनी हुई सरकार को गिराना बीजेपी का स्वभाव रहा है. वे महाराष्ट्र, राजस्थान में सफल नहीं हुए और उन्हें हम झारखंड में भी सफल नहीं होने देंगे.

भट्टाचार्य ने आगे कहा कि इसी तरह के प्रयास पहले भी बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और अन्य द्वारा शुरू किए गए थे. तब हेमंत सोरेन को रांची के सिविल कोर्ट में 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर करने के लिए मजबूर होना पड़ा था. 

 

Advertisement
Advertisement