scorecardresearch
 

जमीन विवाद में डबल मर्डर, सेना से चुराई गई AK-47 से हत्या को दो लोगों ने दिया अंजाम

रांची में जमीन विवाद में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. हैरानी की बात ये है कि दोनों ही हत्याएं सेना से चुराई गई AK-47 से की गई है जिसके बाद पुलिस ने सेना के एक जवान और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के लिए जांच तेज कर दी है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

झारखंड की राजधानी रांची में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने सेना के एक जवान सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप के रूप में हुई है. इन दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हत्या की इस वारदात को लेकर रांची के SSP चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में चार संदिग्धों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में भारतीय सेना का जवान मनोहर टोप्पो भी शामिल है, जिसने एक चोरी किए गए AK-47 से दोनों की हत्या कर दी.

सेना से चुराया गया था AK-47

जांच में पता चला कि मनोहर टोप्पो जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 47 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात था. उसने अपनी यूनिट से AK-47 राइफल चुराई और इसे रांची भिजवाने के लिए अपने मित्र सुनील कच्छप की मदद ली. सुनील को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है.

पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह

पूछताछ में सुनील कच्छप ने बताया कि मनोहर टोप्पो ने साल 2015-16 में बुधराम मुंडा के भाई भनिचारा मुंडा से 4 लाख रुपये देकर जमीन खरीदी थी. हालांकि, बाद में भनिचारा की दुर्घटना में मौत हो गई. इसके बाद बुधराम मुंडा ने जमीन देने से इनकार कर दिया, जिससे मनोहर टोप्पो को गुस्सा आ गया और उसने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दे दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के लिए जांच तेज कर दी है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement