असम में उग्रवादियों से लोहा लेते हुए झारखण्ड का एक और लाल शहीद हो गया. रांची के चान्हो इलाके के गणेशपुर नावाडीह के निवासी जयप्रकाश उरांव असम राइफल में तैनात थे. बीते दिनों असम में उग्रवादियों के द्वारा घात लगाकर किये गए हमले में वे बुरी तरह से घायल हो गए थे. बाद में उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
साल 2005 में सेना में शामिल हुए थे
जयप्रकाश साल 2005 में असम राइफल बटालियन के हिस्सा बने थे. वे रांची के चान्हो इलाके के गणेशपुर नावाडीह के निवासी थे. जयप्रकाश के परिवार में उनकी पत्नी समेत दो छोटे बच्चे हैं. उनके निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है. शुक्रवार को उनका दाह संस्कार पूरे सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया जायेगा.
10 लाख देने की घोषणा की
राज्य के मुख्यमंत्री ने जयप्रकाश उरांव के शहीद होने पर दुःख व्यक्त करते हुए जय प्रकाश उरांव की बहादुरी को सलाम किया. उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार समेत राज्य की सवा तीन करोड़ जनता उनके परिजनों के साथ है. सरकार शहीद के परिजनों को 10 लाख की सहायता राशि प्रदान करेगी.