झारखंड के जमशेदपुर में शुक्रवार को सड़क हादसे में 13 कांवड़ियों की मौत हो गई. मरनेवालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि घटना में करीब दस से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. शहर के टाटा मेन हॉस्पिटल में घायलों को भर्ती कराया गया.
एनएच-33 पर जमशेदपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर बरुदा गांव के पास ट्रक ने कांवड़ियों से भरी पिकअप वैन को टक्कर मार दी जिसके बाद घटनास्थल पर 11 की मौत हो गई. वहीं दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि सभी बिहार के सीवान के रहने वाले थे. देवघर में बाबा धाम में जल चढ़ाकर सभी पुरी घूमने गए थे. लेकिन लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए.
श्रद्धालुओं की मौत पर सीएम ने शोक जताया
राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांवड़ियों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज के भी निर्देश दिए हैं. सराईकेला-खरसावां की पुलिस घटना की जांच कर रही है.