scorecardresearch
 

अब ऑटो चालक का बेटा बनेगा सेना में लेफ्टिनेंट, पढ़िए सफलता की कहानी

झारखंड के देवघर में एक ऑटो चालक के बेटे ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने माता-पिता का नाम रौशन कर दिया. एनडीए पास करने के बाद ऑटो चालक संजय दूबे ने बेटे सचिन को मिठाई खिलाकर उसकी सफलता का जश्न मनाया. एनडीए पास करने के बाद सचिन की मां ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही प्रतिभाशाली था.

Advertisement
X
झारखंड में ऑटो ड्राइवर का बेटा बना लेफ्टिनेंट
झारखंड में ऑटो ड्राइवर का बेटा बना लेफ्टिनेंट

बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में अब एक ऑटो चालक का बेटा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनेगा. सेना में लेफ्टिनेंट पद के लिए चुने जाने के बाद इस ऑटो चालक के घर में जश्न का माहौल है. 

Advertisement

देवघर के रहने वाले ऑटो चालक संजय दूबे के पुत्र सचिन दूबे ने देवघर शहर और झारखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है. सचिन दूबे का चयन एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) के 150 वें बैच में हुआ है. 

SSB इंटरव्यू और लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर देशभर से कुल 538 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इनमें सचिन दूबे ने अखिल भारतीय स्तर पर 338 वां रैंक हासिल किया है.

इस बैच में चयनित होने वाला सचिन ने झारखंड में दूसरा स्थान हासिल किया है. उसे सेना की तरफ से ज्वाइनिंग लेटर भी मिल गया है. अब सचिन दूबे भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनेंगे. इस सफलता पर पिता संजय दूबे ने मिठाई खिलाकर बेटे की इस उपलब्धि का जश्न मनाया.

वहीं उसकी मां और गृहिणी बबीता देवी ने बताया कि उनके होनहार पुत्र सचिन दूबे ने 10वीं तक की पढ़ाई देवघर डीएबी स्कूल से की थी और उसके बाद उच्च शिक्षा बोकारो से ली थी.

Advertisement

वहीं बेटे ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता और परिवार को दिया. सचिन ने बताया कि कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, मेहनत करने वालों को सफलता मिलती ही है. मैंने भी हिम्मत नहीं हारी और आज मैं सफल हुआ. (इनपुट - शैलेन्द्र मिश्रा)


 

Advertisement
Advertisement