झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) में एक बार फिर बर्ड फ्लू (bird flu) का मामला सामने आया है. यहां 920 मुर्गियां और बत्तखें मार दी गईं हैं. इसी के साथ 4300 अंडे नष्ट किए गए हैं. राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है. वायरस की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार ने बुधवार को अलर्ट जारी कर दिया. इसी के साथ रांची के एक पोल्ट्री फार्म (poultry farm) में बत्तखों को मार दिया गया.
एजेंसी के अनुसार, एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मोरहाबादी में राम कृष्ण आश्रम द्वारा संचालित पोल्ट्री फार्म-दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र में 770 बत्तखों सहित 920 पक्षियों को मार दिया गया. इसी के साथ कुल 4,300 अंडे भी नष्ट कर दिए गए.
यह भी पढ़ें: इंसानों में बर्ड फ्लू... लक्षण, इलाज, कितना संक्रामक, आप चिकन खाते हैं उससे कितना खतरा, पढ़ें बड़े सवालों के जवाब
भोपाल में आईसीएआर- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (एनआईएचएसएडी) को जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे. इसकी जब जांच की गई तो एच5एन1 (एक प्रकार का एवियन इन्फ्लूएंजा ए) वायरस की पुष्टि की गई.
क्या है बर्ड फ्लू (What is bird flu)?
बर्ड फ्लू को एवियन इन्फ्लुएंजा भी कहते हैं, जो एक वायरल इन्फेक्शन है. ये पक्षियों से पक्षियों में फैलता है और ज्यादातर पक्षियों के लिए जानलेवा भी साबित होता है.
अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (CDC) के मुताबिक, बर्ड फ्लू आमतौर पर जंगली पक्षियों के जरिए पालतू पक्षियों में फैलता है. सीडीसी का कहना है कि ये वायरस पक्षियों की आंतों या श्वसन तंत्र पर हमला करता है और उन्हें बीमार कर देता है. कई मामलों में इससे पक्षियों की मौत भी हो जाती है.
कैसे फैलता है वायरल?
ये वायरस भी आम वायरस की तरह ही फैलता है. सीडीसी का कहना है कि संक्रमित पक्षी की लार, नाक से निकलने वाला लिक्विड या मल के जरिए वायरस फैल सकता है. ऐसे में जब दूसरा पक्षी इससे संपर्क में आता है, तो वो भी संक्रमित हो सकता है.क्या इंसानों में भी फैल सकता है?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, बर्ड फ्लू या एवियन फ्लू A टाइप का इन्फ्लुएंजा वायरस है, जो इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी संक्रमित कर सकता है. जब कोई इंसान किसी संक्रमित पक्षी से सीधे तौर पर संपर्क में आता है तो उसके भी बर्ड फ्लू से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है.
सीडीसी के मुताबिक, अभी तक इंसानों के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने के मामले कम ही सामने आए हैं, लेकिन इंसान भी बर्ड फ्लू से संक्रमित हो सकते हैं. बर्ड फ्लू का सबसे खतरनाक वायरस H5N1 होता है. H5N1 से संक्रमित होने पर ज्यादातर लोगों की मौत हो जाती है.