scorecardresearch
 

2011 में रेप के आरोप में गिरफ्तार बाबा बामदेव झारखंड पुलिस के हत्थे चढ़ा

अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह के सरगना बाबा बामदेव उर्फ रामजी महाराज को झारखंड पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
झारखंड पुलिस
झारखंड पुलिस

अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह के सरगना बाबा बामदेव उर्फ रामजी महाराज को झारखंड पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. बामदेव एक कुख्यात अपराधी है और इससे पहले दिल्ली पुलिस ने उसे अगस्त 2011 में रेप के आरोप में गिरफ्तार किया था. बामदेव पर झारखंड की 18 साल की आदिवासी लड़की से रेप का आरोप था.

Advertisement

पीड़िता को एक एनजीओ की महिला सदस्य बामदेव के पास काउंसलिंग के लिए गई थी. पीड़िता का कहना था कि अमृतसर में उसके मालिक ने उसके साथ यौन शोषण किया था.

गिरफ्तारी से पहले बामदेव कई एनजीओ और प्लेसमेंट एजेंसी के बीच तस्करी के जरिए लाई गई महिलाओं और लड़कियों की काउंसलिंग करता था. इनमें ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में घरेलू नौकर के तौर पर रखी जाती थीं.

बामदेव उर्फ रामजी महाराज को गिरफ्तार करने वाले टीम के एक अधिकारी ने बताया कि बामदेव बीबी ट्राइबल वेलफेयर सोसायटी के नाम से एनजीओ चलाता था. जिसमें वह उन लड़कियों को छुड़ाता था, जो तस्करी के जरिए लाई जाती थीं या फिर काउंसलिंग के लिए उसके संपर्क में आती थीं. लेकिन बामदेव इन सब का फायदा उठाता और काउंसलिंग के नाम पर उनका यौन शोषण करता.

Advertisement

पश्चिमी दिल्ली के एडिशनल सीपी रणबीर सिंह ने कहा कि बामदेव एक कुख्यात अपराधी है. कई पुलिस स्टेशनों में दर्ज मामलों में उसकी तलाश है. सिंह ने आगे कहा, 'हम झारखंड पुलिस के संपर्क में है और बामदेव की कस्टडी लेने का प्रयास कर रहे हैं. पूछताछ के लिए उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले आएंगे.'

रणबीर से जब यह पूछा गया कि बामदेव को रेप केस में जमानत कैसे मिली, तो उन्होंने कहा कि कुछ गवाह अदालत में उसके खिलाफ गवाही देने से मुकर गए थे. इसके साथ ही रेप का मामला दर्ज करवाने के लिए पीड़िता को कहने वाले पक्ष के खिलाफ भी मामला दर्ज था.

जमानत पर रिहा होने के बाद भी बामदेव ने आपराधिक कारनामों को अंजाम देना जारी रखा. पिछले दो सालों में उसके खिलाफ तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement