झारखंड की जामताड़ा पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले दो ठग बाबाओं को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के नाम राहुल शर्मा और पवन शर्मा हैं. दोनों फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ के रहने वाले हैं. पुलिस को इनके पास से नकदी, कई मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड (Debit Card) भी बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, नारायणपुर थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लोगों को रुपये तिगुना करने का झांसा देकर ठगी का काम किया जा रहा था. आरोपी राहुल शर्मा और पवन शर्मा लोगों को बताते थे कि उन्हें सिद्धि प्राप्त है, जिसकी मदद से वह लोगों के रुपये तिगुने कर देते हैं. झांसे में आए लोगों से दोनों मोटी रकम लेते थे. इसके बाद आसमान से पैसों की बारिश होने का दावा करते थे.
40 हजार रुपये की ठगी कर भागा बाबा
इसी ठगी के दौरान दोनों ठगों ने एक शख्स से 40 हजार रुपये की ठगी की और भाग निकले. पीड़ित ने नारायणपुर थाने में ठगी की शिकायत की थी. नारायणपुर पुलिस ने दोनों ठगों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया. मुखबिर की सूचना पर छापेमारी में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
मामले में एसपी ने कही ये बात
एसपी ने बताया कि रुपये तिगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से नकदी समेत कई फोन और डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं. फिलहाल, दोनों से पूछताछ की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.