scorecardresearch
 

Chhattisgarh: बेवफा एगरोल वाला, यहां टूटे दिल वालों को मिलता है स्पेशल ऑफर

Chhattisgarh: धमतरी से एक एगरोल वाला चर्चा में है क्योंकि उसने अपनी दुकान का नाम बेवफा एगरोल वाला रखा है. दुकान के मालिक नितिन साहू ने बताया कि वो रोज शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक दुकान लगाता है. वह प्रेमी जोड़ों और टूटे दिल वालों को खास डिस्काउंट देता हैं. बेवफा एगरोल वाले की वजह से पड़ोसी दुकानदारों को भी फायदा मिल रहा है.

Advertisement
X
बेवफा एगरोल वाला टूटे दिल वालों को देता है स्पेशल डिस्काउंट
बेवफा एगरोल वाला टूटे दिल वालों को देता है स्पेशल डिस्काउंट

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक एगरोल बेचने वाले शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक ने अपनी दुकान का नाम बेवफा एगरोल वाला रखा है. इस दुकानदार की खास बात यह है कि यहां आने वाले प्रेमी जोड़े या प्यार में धोखा खाए लोगों को उबले अंडे और एगरोल पर स्पेशल ऑफर दिया जाता है. बेवफा एगरोल वाले की लोकप्रियता का फायदा अन्य दुकानदारों को भी मिल रहा है.  

Advertisement

प्यार में धोखा खाए लोगों को मिलता है डिस्काउंट 

शहर के करीब 10 किलोमीटर दूर एनएच 30 के किनारे सांकरा गांव में बेवफा एगरोल वाले की दुकान है. स्थानीय लोगों का कहना है जो इस दुकान का एगरोल एक बार खा लेता है, वह फिर से वापस लौटकर जरूर आता है. 

दुकान के मालिक नितिन साहू ने बताया कि वो रोज शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक दुकान लगाते हैं और प्रेमी जोड़ों और टूटे दिल वालों को खास डिस्काउंट देतें हैं. इस अनोखे नाम और अनोखे ऑफर वाली दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. प्रेमी जोड़े के लिए 10 रुपये का उबला अंडा और प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए 25 रुपये का एगरोल मिलता है. 

बेवफा एगरोल वाले की वजह से अन्य दुकानदारों को हो रहा है फायदा

Advertisement

इसका फायदा पड़ोसी दुकानदारों को खूब मिल रहा है. अन्य दुकानदारों का कहना है कि बेवफा एगरोल में आने वाले प्रेमी जोड़े गन्ने का रस भी पीते हैं, जिसकी वजह से उनका धंधा भी खूब फलफूल रहा है. इस अनोखे आइडिया से यह छोटी सी दुकान काफी मशहूर हो गई है. 

बेवफा एगरोल की दुकान पर आने वाले ग्राहकों का कहना है कि यह अनोखा नाम तारीफ के काबिल है. जैसे दुकान का अनोखा नाम रखा गया है, वह ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. जो भी ग्राहक यहां आते हैं, वो फोटो जरूर खींचते हैं. साथ एगरोल की क्वालिटी भी बेहद शानदार है. 

Advertisement
Advertisement