scorecardresearch
 

'मायावती ने बहुजन समाज को BJP के हाथों में बेच दिया', भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर बोले

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का मंगलवार को गढ़वा जिले में कार्यक्रम था. उन्होंने मेदिनीनगर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मायावती के चाल-ढाल से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को काफी नुकसान पहुंचा है.

Advertisement
X
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर (फाइल फोटो)
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • झारखंड दौरे पर आए थे चंद्रशेखर आजाद
  • कहा- मायावती ने BJP के सामने सरेंडर किया

झारखंड के पलामू आए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया. चंद्रशेखर ने सीधे तौर पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती को घेरा और कहा कि उन्होंने बसपा को भाजपा के हाथों में बेच दिया है. बता दें कि चंद्रशेखर यूपी विधानसभा चुनाव में गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़े थे और हार गए थे.

Advertisement

चंद्रशेखर का मंगलवार को गढ़वा जिले में कार्यक्रम था. यहां मेदिनीनगर में पत्रकारों से बातचीत में चंद्रशेखर ने कहा कि मायावती के चाल-ढाल से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसे हम बिखरने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि मायावती ने खुद को, अपने भाई-भतीजे और संपत्ति को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के सामने आत्समर्पण कर दिया है. 

बहुजन समाज को एकजुट कर रही भीम आर्मी

भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि मायावती का ये दलित समाज के साथ विश्वासघात है और हम इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मायावती के घुटने टेकने की वजह से आज देश का हर नागरिक दो लाख रुपए का विदेशी कर्जदार है. उन्होंने कहा कि देश में फासीवादी शक्तियों का ताकत से मुकाबला किया जा सकता है और इसके लिए भीम आर्मी अपने दलित समुदाय को एकजुट करने का अभियान चला रही है.

Advertisement

यूपीए और एनडीए दलित विरोधी

चंद्रशेखर ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के संबंध में एक सवाल के जवाब में कहा कि यूपीए की सत्ता हो या एनडीए की, दोनों सरकारें बहुजन समाज यानी दलित को दबाने के लिए ही हैं, इसे सहन नहीं किया जाएगा. चंद्रशेखर ने बताया कि लातेहार में उनके भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष जगजीवन राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, ताकि हमारे कार्यक्रम को विफल किया जा सके. 

हम अंबेडकर के आदर्शों पर काम करते रहेंगे

चंद्रशेखर ने कहा कि यह जनतांत्रिक उसूलों के खिलाफ है और इसके विरुद्ध संघर्ष जारी रहेगा. भाजपा समेत तमाम पार्टियां बहुजन समाज के विरुद्ध हैं और हम अंबेडकर के आदर्शों के तहत दलित चेतना का काम मरने दम तक करते रहेंगे.
 

 

Advertisement
Advertisement