scorecardresearch
 

झारखंड: रामगढ़ में अवैध कोयला खनन पर बड़ी कार्रवाई, मौत के सुरंगों को किया गया सील

रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के कोतरे जंगल में जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध कोयला खनन पर बड़ी कार्रवाई की. 20 एकड़ क्षेत्र में हो रहे खनन को रोकने के लिए सुरंगों को जेसीबी मशीन से बंद किया गया. रामगढ़ एसपी ने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है.

Advertisement
X
संयुक्त कार्रवाई.
संयुक्त कार्रवाई.

झारखंड के रामगढ़ जिले में अवैध कोयला खनन एक गंभीर समस्या बन चुका है. यहां लोग जान जोखिम में डालकर खतरनाक सुरंगों से कोयला निकाल रहे हैं. इसी को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के कोतरे जंगल में एक बड़ा अभियान चलाया.

Advertisement

अधिकारियों ने जब इन सुरंगों का मुआयना किया तो वे चौंक गए, क्योंकि अंदर का नजारा बेहद खतरनाक था. बिना किसी सुरक्षा उपाय के लोग खुदाई कर रहे थे, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. जिले में पहले भी कई बार सुरंग धंसने से लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन अवैध खनन का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा था.

ये भी पढ़ें- कुंभ स्नान का ऐसा फितूर कि बूढ़ी मां को घर में बंद कर पत्नी-बच्चों संग प्रयागराज पुण्य कमाने चला गया बेटा, प्लास्टिक खाने तक को मजबूर हो गई वृद्धा

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई

दरअसल, रामगढ़ जिला प्रशासन को गुप्त जानकारी मिली थी कि कोतरे जंगल के करीब 20 एकड़ इलाके में पिछले कई वर्षों से अवैध कोयला खनन किया जा रहा है. इस कोयले को तस्कर स्थानीय फैक्ट्रियों और झारखंड से बाहर बेचने का काम कर रहे थे. इस सूचना के आधार पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से इस क्षेत्र में छापेमारी की और मौके पर अवैध खनन के सबूत पाए.

Advertisement

रामगढ़

सुरंगों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू

जिला प्रशासन ने इस खतरनाक खनन को रोकने के लिए कंट्रोल ब्लास्टिंग की योजना बनाई है, जिससे इन सुरंगों को पूरी तरह से सील किया जा सके. फिलहाल, जेसीबी मशीनों की मदद से इन अवैध खनन के मुहानों को बंद किया जा रहा है. यह पहली बार है जब प्रशासन ने इतनी बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध कोयला खनन के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं.

रामगढ़ एसपी का बयान

रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने कहा, जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए टास्क फोर्स बनाई गई है. डीसी, डीएफओ, डीएमओ, एसडीओ और पुलिस अधिकारी लगातार इस पर कार्रवाई कर रहे हैं. कल हमने डीसी साहब के साथ कोटर बसंतपुर का दौरा किया, जहां देखा कि वर्षों से बंद पड़ी सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) की माइंस में सुरंग बनाकर अवैध कोयला निकाला जा रहा था. अब प्रशासन इन सुरंगों को बंद करने की प्रक्रिया में लगा हुआ है और अवैध खनन को रोकने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.

रामगढ़

भविष्य की योजनाएं और प्रशासन की सख्ती

जिला प्रशासन का कहना है कि यह अभियान यहीं नहीं रुकेगा. पूरे जिले में ऐसे अवैध खनन स्थलों की पहचान कर उन्हें सील किया जाएगा. स्थानीय पुलिस लगातार गश्त करेगी और जरूरत पड़ने पर सुरक्षा बलों की भी तैनाती की जाएगी. ताकि कोयला माफियाओं की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement