आमतौर पर आपने कई लोगों को अश्लील भोजपुरी गानों पर नाचते देखा ही होगा. लेकिन क्या आपने किसी रियल लाइफ नेता और सरकारी अधिकारी को भोजपुरी फिल्मों में अश्लील गाने पर डांस करते देखा हैं. जी हां, झारखंड के गिरिडीह में एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला.
दरअसल, गिरिडीह में इन दिनों भोजपुरी फिल्म 'चलखारी, एक दर्द' की शूटिंग चल रही है. खबरों के मुताबिक इस फिल्म के एक अश्लील गाने की शूटिंग के लिए बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, बीजेपी नेता सुरेंद्र बर्मन और डीडीसी दिनेश प्रसाद को भी बुलाया गया था. गाने की शूटिंग का कुछ हिस्सा इन हस्तियों पर भी फिल्माया जाना था. फिर क्या था, डायरेक्टर के एक्शन बोलते ही नेता जी और डीडीसी महिला कलाकार के साथ अश्लील गाने पर ठुमके लगाने लगे.
बाद में नेताओं के इस डांस का वीडियो वायरल हो गया. ये मुद्दा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब सवाल ये है कि समाज के लिए काम करने वाले और सरकारी अधिकारी ही ऐसे चीजों को बढ़ावा देंगे तो अश्लील गानों के खिलाफ आवाज कौन उठाएगा.