scorecardresearch
 

धनवार से बाबूलाल मरांडी, सरायकेला से चंपाई सोरेन को टिकट, झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी हो गई है. इसमें 66 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया गया है. बीजेपी ने जामताड़ा सीट से सीता सोरेन, कोडरमा से नीरा यादव, गांडेय से मुनिया देवी, सिंदरी से तारा देवी, निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, झरिया से रागिनी सिंह, चाईबासा से गीता बलमुचू, छतरपुर से पुष्पा देवी भुइयां को टिकट दिया है.

Advertisement
X
झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने 66 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की है
झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने 66 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की है

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी हो गई है. इसमें 66 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया गया है. भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को सरायकेला विधानसभी सीट से टिकट दिया है, चंपाई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. इसके साथ ही बाबूलाल मरांडी को धनवार से मैदान में उतारा गया है.

Advertisement

बीजेपी ने जामताड़ा सीट से सीता सोरेन, कोडरमा से नीरा यादव, गांडेय से मुनिया देवी, सिंदरी से तारा देवी, निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, झरिया से रागिनी सिंह, चाईबासा से गीता बलमुचू, छतरपुर से पुष्पा देवी भुइयां को टिकट दिया है.


2 फेज में होगी झारखंड में वोटिंग

बता दें कि झारखंड में 13 और 20 नवंबर को 2 फेज में वोटिंग होनी है, जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. पहले चरण में 43 सीटों पर और दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए बीजेपी ने राजमहल से अनंत ओझा, बोरियो से लोबिन हेम्ब्रम, लिटिपाड़ा से बाबूधन मुर्मू, महेशपुर से नवनीत हेम्ब्रम, शिकारीपाड़ा से परितोष सोरेन, नाला से माधव चंद्र महतो, दुमका से सुनील सोरेन, जामा से सुरेश मुर्मू, जारमुंडी से देवेंद्र कुंवर, मधुपुर से गंगा नारायण सिंग, सारठ से रणधीर कुमार, देवघर से नारायण दास, पोड़ैयाहाट से देवेंद्र नाथ सिंह, गोड्डा से अमित कुमार मंडल को टिकट दिया गया है. 

Advertisement

घाटशिला से बाबूलाल सोरेन को टिकट

वहीं, महगामा से अशोक कुमार भगत, बरकट्ठ से अमित कुमार यादव, बरही मनोज यादव, बरकागांव से रोशनलाल चौधरी, हजारीबाग से प्रदीप प्रसाद, सिमरिया से उज्ज्वल दास, बगोदर से नागेंद्र महतो, जमुआ से मंजू देवी, गिरिडीह से निर्भय कुमार शाहाबादी, बरमो से रवींद्र पांडे, बोकारे से बिरंची नारायण, चंदनकियारी से अमर कुमार बाउसी, धनबाद से राज सिन्हा झरिया से रागिनी सिंह, बाघमारा से शत्रुघन महतो, बहरागोड़ा से दिनेशानंद गोस्वामी, घाटशिला से बाबूलाल सोरेन, पोटका से मीरा मुंडा, जमशेदपुर ईस्ट से पूर्णिमा दास साहू को बीजेपी ने कैंडिडेट बनाया है.

महिला वोटर्स की सहभागिता बढ़ी

आयोग के अनुसार, झारखंड में कुल मतदाता की संख्या 2,55,18,642 हैं, जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 1,29,97,325 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,25,20,910 है. यानी महिलाओं की सहभागिता बढ़ी है.

झारखंड में कितनी सीटों पर फाइट

छोटा नागपुर के पठार पर जंगलों से आच्छादित झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा 42 सीटों का है. पिछले यानि 2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो 30 सीटें जीतकर जेएमएम सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement