बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने झारखंड की राजधानी रांची में पार्टी मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में चंपई सोरेन सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड को अलग राज्य बनाया था और अब पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य का विकास तेजी से हो रहा है. हमने ही इस राज्य को बनाया है और हम ही इस राज्य को गढ़ेंगे.
बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जेएमएम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा झारखंड और छत्तीसगढ़ दो राज्य एक साथ भाजपा ने बनाया और छत्तीसगढ़ में 15 साल लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही. छत्तीसगढ़ एक विकसित प्रदेश बन गया पर 5 साल की कांग्रेस की सरकार ने राज्य को निचोड़कर फेंक दिया. हमारी सरकार फिर से छत्तीसगढ़ को संवारने का काम कर रही है.
उन्होने कहा कि जेएमएम का सही अर्थ 'जमीन मारो मोर्चा' है और इनकी सरकार के पूर्व मुखिया आज जेल में बंद हैं. इनको उम्मीद है कि इन्हें सहानुभूति मिलेगी, लेकिन भ्रष्टाचार से जनित किसी नेता को इस देश ने सहानुभूति नहीं देता.
झारखंड की जनता की क्या है गलती
अजय आलोक ने कहा कि क्या दोष है झारखंड की जनता का? यहां की जनता ने एक आदिवासी मुख्यमंत्री को चुना था और वही मुख्यमंत्री आदिवासियों की 8.5 एकड़ जमीन को कब्जा करके बैठे हुए हैं. यह सिर्फ एक मामला है, झारखंड में ऐसा न जाने कितने मामले होंगे?
उन्होने कहा कि बाबूलाल मरांडी इस राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बने. जिनके कार्यकाल को राज्य के लोग अभी तक भूल नहीं पाए हैं. अर्जुन मुंडा और रघुवर दास के कार्यकाल बनाई गई सड़कें बनाई थीं, जिससे पता चलता है कि भाजपा सरकार ने राज्य का कितना विकास किया है.
कहां से आए करोड़ों रुपये
बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता के यहां ईडी की कार्रवाई में 350 करोड़ रुपये नकद मिले थे. ये रुपये कहां से आता है? जब इस पर सवाल उठते हैं तो ये कहते हैं कि केंद्र सरकार परेशान कर रही है. कोई परेशान नही कर रहा है, इन लोगों के कर्म इन्हें परेशान कर रहे हैं. राज्य की जनता इस चुनाव में इन लोगों को जवाब देगी. साथ ही उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में हम इस बार राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटें जीतेंगे.