नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी में 'संकल्प रैली' के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमले किए. मोदी ने कहा कि कांग्रेस आज देश पर बोझ बन गई है. वह पार्टी देश पर संकट की तरह है .कांग्रेस को न तो देश में विकास, न ही सुशासन की कोई चिंता है.
रांची में नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड आज भी पिछड़ा राज्य क्यों है, इसका जवाब उन्हें देना होगा, जिन्होंने आजादी के बाद सबसे ज्यादा समय तक देश की बागडोर संभाली.
मोदी ने कहा कि झारखंड दुनिया के समृद्ध देशों की बराबरी करने में सक्षम है. इसके बावजूद इस अमीर राज्य की गोद में गरीबी पल रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड विकास की दौड़ में पीछे रह गया है.
झारखंड के लोगों को याद दिलाते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार अलग राज्य के गठन की मांग ठुकराती रही, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने लोगों की भावनाओं को समझा. उन्होंने झारखंड राज्य के गठन के सपने को साकार किया. मोदी ने कहा कि अब लोगों को चाहिए कि वे झारखंड को अटलजी के सपनों का प्रदेश बनाने के लिए आगे आएं. मोदी ने अपील की कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जनता इस प्रदेश की सभी 14 सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाए, जिससे अटलजी का सपना साकार हो सके.
मोदी ने सीधे कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि 50 साल तक दिल्ली की सल्तनत ने झारखंड की आवाज नहीं सुनी. उन्होंने कहा कि इस प्रदेश को दबाया गया, इसे दबोचा गया.
मोदी ने कहा कि झारखंड के साथ ही छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड का भी गठन हुआ था. लोगों को सोचना होगा कि आखिर इन तीनों में से छत्तीसगढ़ विकास की रेस में क्यों आगे निकल गया. उन्होंने कहा कि बाकी दोनों राज्यों में नीतियां ठीक तरीके से न बनीं, न लागू की गईं.