scorecardresearch
 

झारखंड सरकार को हाईकोर्ट से झटका, नींबू पहाड़ अवैध खनन मामले में CBI जांच पर रोक हटी

साहेबगंज जिले के नींबू पहाड़ में अवैध खनन के मामले की सीबीआई जांच पर झारखंड हाईकोर्ट ने स्टे लगाया था, जिसको अब कोर्ट ने ही हटाने का आदेश दे दिया है. यानी साफ है कि अब इस मामले में सीबीआई जांच हो सकेगी. सीबीआई जांच के खिलाफ राज्य सरकार ने कोर्ट में याचिका दायर की थी.

Advertisement
X
हाईकोर्ट से झारखंड सरकार को झटका
हाईकोर्ट से झारखंड सरकार को झटका

झारखंड सरकार को हाईकोर्ट से झटका लगा है. साहेबगंज जिले के नींबू पहाड़ में अवैध खनन के मामले की सीबीआई जांच पर झारखंड हाईकोर्ट ने स्टे लगाया था, जिसको अब कोर्ट ने ही हटाने का आदेश दे दिया है. यानी साफ है कि अब इस मामले में सीबीआई जांच हो सकेगी. सीबीआई जांच के खिलाफ राज्य सरकार ने कोर्ट में याचिका दायर की थी.

Advertisement

दरअसल, नींबू पहाड़ में हुए अवैध खनन की सीबीआई जांच कर रही थी लेकिन राज्य सरकार ने सीबीआई जांच के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 19 जनवरी को सीबीआई जांच पर रोक लगा दी थी. सीबीआई ने मामले में कांड संख्या 06/ 23 दर्ज की है.

नींबू पहाड़ अवैध खनन मामले की सीबीआई जांच के मामले को लेकर राज्य सरकार की ओर से वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल, महाधिवक्ता राजीव रंजन और पीयूष चित्रेश ने बहस की. सीबीआई की ओर से ASG (एडिशनल सॉलिसिटर जनरल) अनिल कुमार ने बहस की. इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच में हुई.

बता दें कि नींबू पहाड़ पर करोड़ों के अवैध खनन मामले की सीबीआई जांच कर रही थी. इलाके के प्रधान विजय हांसदा मामले में गवाह थे, लेकिन बाद में वो मुकर गए. सीबीआई ने इस मामले में कई लोगों को आरोपी बनाया है. सीबीआई ने अपनी एफआईआर में मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा, विष्णु कुमार यादव, पवितर कुमार यादव, राजेश यादव, संजय कुमार यादव, बच्चू यादव, संजय यादव, सुवेश मंडल समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement