scorecardresearch
 

बोकारो: मुंह के बल कुएं में गिरा मिला हाथी, खेतों में घुसकर मचाया था उत्पात

बोकारो जिले के गोपो गांव में एक हाथी ने खेतों में घुसकर फसलों को बर्बाद किया. भगाने की कोशिश में वह कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और वन विभाग जांच में जुटा है और हाथी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement
X
कुएं में गिरने से हाथी की मौत
कुएं में गिरने से हाथी की मौत

बोकारो जिले के महुआ टांड़ थाना इलाके के गोपो गांव में बीती रात एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. खेतों में घुसकर आलू और अन्य फसलों को बर्बाद करने के बाद हाथी ने किसानों की चारदीवारी तोड़ दी. ग्रामीणों ने उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन अफरा-तफरी के बीच हाथी कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई.

Advertisement

यह घटना बीते रात करीब 2 बजे हुई, गोपो गांव के लोगों के मुताबिक, हाथी अचानक बेकाबू होकर गांव में घुसा और फसलों को रौंदते हुए नुकसान पहुंचाने लगा. इस दौरान एक बुजुर्ग ग्रामीण भी बाल-बाल बच गए. गांव वालों का कहना है कि अंधेर में हाथी को कुआं नजर नहीं आया. जिसके चलते वह औंधे मुंह जा गिरा. 

कुएं में गिरने से हाथी की दर्दनाक मौत 

हाथी द्वारा खेतों में मचाए गए नुकसान से किसान काफी परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हाथी ने उनकी सुरक्षा को भी खतरे में डाल दिया. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग से की. हाथी के शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. 

वन विभाग शव निकालने के प्रयास में लगा

हाथी की मौत की सूचना पर वन विभाग की टीम को बुलाया गया है. टीम इस हादसे की जांच कर रही है. फिलहाल, ग्रामीण इस घटना से सहमे हुए हैं और फसल बर्बादी की भरपाई को लेकर चिंतित हैं. गांव वालों ने फसलों के नुकसान की मांग भी वन विभाग से की है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement