झारखंड में बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत आने वाले चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. बताया जा रहा है कि बीते 8 घंटों दोनों तरफ से गोलीबारी चल रही है. मौके पर सीआरपीएफ की 26वीं बटालियन, कोबरा, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस की टीम मौजूद है. नक्सली दस्ते की तरफ से लगातार गोलीबारी की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि ढाई सौ राउंड से अधिक गोलियां चल चुकी हैं. बोकारो के पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सर्च अभियान चलाया जा रहा था.
यह भी पढ़ें- साधु का वेश, सारंगी की तान और फूट-फूट कर रोते लोग... जानिए 'जोगी गैंग' की मॉडस ऑपरेंडी
रुक-रुक कर चल रही है गोलीबारी
इसी बीच नक्सलियों के तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई. रुक-रुक कर नक्सलियों की तरफर से सुबह से फायरिंग चल रही है. सुरक्षाबलों की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की जा रही है. अभी तक कितने नक्सली ढेर हुए हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
ऑपरेशन के खत्म होने के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो सकेगी. वहीं, पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोमिया प्रखंड स्थित चतरोचटटी थाना क्षेत्र के चुट्टे पंचायत के गिंधौनीय जंगल के चैयताड़ और दंडरा के बीच मुठभेड़ चल रही है.
एरिया की कॉम्बिंग कर रहे सुरक्षाबल
मुठभेड़ में एरिया कमांडर कुंवर मांझी और जोनल कमांडर बिरसेन उर्फ काना उर्फ चंचल दा का दस्ता शामिल है. 15 से 20 की संख्या में नक्सलियों के मौजूद होने की बात सामने आ रही है. मगर, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कितने नक्सली ढेर हुए हैं या कितने घायल हुए हैं. बहरहाल, चारों तरफ से घेराबंदी कर सुरक्षा बल एरिया की कॉम्बिंग कर रहे हैं.