
झारखंड में पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. यह पोस्ट पाकिस्तान के समर्थन में था. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस एक्शन में आ गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की पुष्टि बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयतारी ने की है.
बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयतारी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने अपने पोस्ट में लिखा था कि थैंक्यू पाकिस्तान...थैंक्यू लश्कर-ए-तैयबा. हम और खुश होते अगर आप आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल और मीडिया को टार्गेट करते.

यह भी पढ़ें: पहलगाम में जहां हमला हुआ, वहां पहुंचे अमित शाह... पीड़ित परिवारों का सुना दर्द, एक्शन प्लान का लिया जायजा
बीजेपी नेता बोले यह एक पोस्ट नहीं, एक मानसिकता है जो भारत के लिए ख़तरा है
इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सी.पी सिंह ने झारखंड पुलिस को टैग कर तत्काल करवाई करने की मांग की थी. बीजेपी नेता ने कहा था कि अभी-अभी एसपी बोकारो को इस गंभीर मामले से अवगत कराया हूं.
मैंने सारी जानकारियां उनसे साझा कर दी थी. उन्होंने आश्वस्त किया था कि जिसने भी पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बीजेपी नेता ने कहा कि यह सिर्फ एक पोस्ट नहीं, बल्कि एक मानसिकता है जो भारत के लिए ख़तरा है. अब नरमी नहीं, सख्ती ज़रूरी है.
यह भी पढ़ें: 'यह हमला हम सब पर...' पहलगाम अटैक के बाद तख्ती लेकर सड़क पर उतरीं महबूबा मुफ्ती
आतंकी हमले में 28 लोगों की हुई है मौत
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर धर्म पूछकर गोलीबारी कर दी. जिससे 28 लोगों की मौत हो गई. आतंकियों ने जिस वक्त हमला किया, उस वक्त पर्यटक मौज-मस्ती कर रहे थे. कोई मैगी खा रहा था तो कई भेल खा रहा था.
इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में हमले के बाद बंद का ऐलान किया गया है. स्थानीय लोगों ने बंद का समर्थन किया है.