झारखंड की स्टील सिटी से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां जमीन के विवाद को लेकर एक महिला को जिंदा जलाकर मार डालने की कोशिश की गई. वो भी सरेआम बीच सड़क पर. घटना बांसगोड़ा इलाके की है. महिला जब बुरी तरह झुलस गई तो कुछ लोग उसकी मदद के लिए आगे आए. उन्होंने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया.
महिला की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. सदर अस्पताल के डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि वो 80 प्रतिशत तक जल चुकी थी. वहां बर्न यूनिट नहीं था. जिस कारण उसे बोकारो के जनरल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. महिला का नाम अनीसा अली है जो कि 35 साल की है. घटना के बाबत जानकारी देते हुए महिला का पुत्र मुजाब अली ने बताया कि उसका घर और जमीन को लेकर किसी से विवाद चल रहा था. लगातार विरोधियों द्वारा उनका घर खाली करने को लेकर दबाब बनाया जा रहा था.
इसी क्रम में बुधवार को 20 लोग अचानक उनके घर आ धमके. उन लोगों ने अनीसा को घर से बाहर निकाला. फिर सड़क पर उनके ऊपर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी. घर के लोग अनीसा को बचाने की कोशिश करने लगे लेकिन हमलावरों ने उन्हें मदद नहीं करने दी. फिर वे लोग वहां से फरार हो गए. इसके बाद आनन-फानन में गांव के कुछ लोगों की मदद से अनीसा को सदर अस्पताल ले जाया गया.
लेकिन वहां बर्न यूनिट नहीं थी. इस कारण अनीसा को बोकारो के जनरल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. महिला की हालत बेहद नाजुक है. वह 80 प्रतिशत तक जल चुकी है. परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही गई है. बता दें, महिला को आग लगाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि महिला को जब आग के हवाले किया गया तो वह मदद के लिए चीखती रही. लेकिन लोग उसकी मदद करने के बजाय वीडियो बनाते रहे.