scorecardresearch
 

महिला को रस्सी से टांगकर थाने ले गई थी पुलिस, Video वायरल हुआ तो एसपी ने लिया एक्शन

बोकारो में चोरी के आरोप में एक महिला थाने से फरार हो गई थी. जिसके बाद तीन लेडी कांस्टेबल उसे रस्सी से टांगकर थाने वापस लाईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी ने तुरंत एक्शन लिया. तीनों महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
X
एसपी ने तीन लेडी कांस्टेबल को किया सस्पेंड.
एसपी ने तीन लेडी कांस्टेबल को किया सस्पेंड.

झारखंड के बोकारो में महिला को रस्सी से टांगकर थाने ले जाने वाली तीन लेडी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल, चास महिला थाने की पुलिस ने एक महिला को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा था. लेकिन वो थाने से फरार हो गई थी. लेडी कॉन्स्टेबल जब उसे पकड़ने पहुंचीं तो पुलिस ने महिला के पैर बांध दिए. इसके बाद उसे टांगकर थाने तक लेकर आई.

Advertisement

वायरल हुए वीडियो में दिखा कि कैसे तीन महिला कॉन्स्टेबल आरोपी महिला को टांगे हुए हैं. पुलिस भीड़भाड़ वाले इलाके के बीच से आरोपी महिला को काफी दूर तक टांगकर ले जाती दिखी. बोकारो सेक्टर-4 थाने की पुलिस आरोपी महिला और उसके पति से मोबाइल चोरी के मामले को लेकर पूछताछ कर रही थी. लेकिन इस दौरान महिला मौका पाते ही थाने से फरार हो गई.

जब पुलिस अफसरों को पता चला कि चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिला थाने से फरार हो गई है तो हड़कंप मच गया. उसे ढूंढने के लिए महिला पुलिस की टीम लग जुट गई. भागने के क्रम में आरोपी महिला एक ऊंची चारदीवारी फांद गई और दूसरी तरफ गिर गई. पीछा करती महिला पुलिसकर्मियो ने भी चारदीवारी फांदी और उसको पकड़ लिया. इसके बाद बोकारो पुलिस की तीन लेडी कांस्टेबल उस महिला को रस्सी से टांगकर थाने लाईं. लेकिन इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement

वीडियो वायरल हुआ तो एसपी प्रियदर्शी अलोक ने इस पर एक्शन लिया. उन्होंने बताया कि हमने तीनों लेडी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement