झारखंड में पूर्व शिक्षा मंत्री और बीजेपी विधायक नीरा यादव के घर पर बम से हमला किया गया है. यह हमला नीरा यादव के कोडरमा स्थित घर पर हुआ है.
बम से हमला किसने और क्यों किया है, इसकी जानकारी अब तक साफ नहीं हो पायी है. हालांकि बताया जा रहा है कि इस हमले में बीजेपी विधायक पूरी तरह से सुरक्षित है.
इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन ने साफ कर दिया है कि वो बम नहीं पटाखा था. जिले के एसपी कुमार गौरव ने बताया कि विधायक आवास के पास शिव नंदन नाम के शख्स ने पटाखा फोड़ दिया था.
अधिकारी ने बताया कि आरोपी महावीर मोहल्ले का रहने वाला है. उसे हिरासत में लिया गया है और वो शराब के नशे में है.
आरोपी की मेडिकल जांच कराई गई है. बताया जा रहा है कि यह शख्स विक्षिप्त है और बाजार क्षेत्र में घूमता है. एसपी ने कहा कि विधायक को इसकी सूचना दे दी गई है. हालांकि घटना के बाद भी घर पर लोगों और कार्यकर्ताओं से मिलती हुई नीरा यादव नजर आईं.