scorecardresearch
 

झारखंड: बारात आने से पहले दुल्हन को पता लगी दूल्हे की ऐसी सच्चाई, शादी से कर दिया मना

पढ़ी-लिखी दुल्हन को जब मालूम हुआ, कि दूल्हा अशिक्षित है, तो उसने शादी से इंकार कर दिया. तिलक समारोह होने के बाद बारात लाने की तैयारी कर रहे दूल्हे के परिवारीजनों को जब इसकी जानकारी हुई, तो उन्हें बड़ा झटका लगा. 

Advertisement
X
दुल्हन ने शादी से किया मना
दुल्हन ने शादी से किया मना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 5 मई को हुआ था तिलक समारोह 
  • पंचायत के बाद भी नहीं बनी बात 
  • बारात निकलने से पहले मिली सूचना 

झारखंड के गढ़वा जिले के सगमा गांव में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. दरअसल शिक्षित लड़की के भाई ने अनपढ़ लड़के से शादी तय कर बड़े धूमधाम से 5 मई को तिलक समारोह कार्यक्रम सम्पन्न कराया. आठ मई को बारात जाने वाली थी. इस बीच लड़की को पता चला कि लड़का अनपढ़ है, तो लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की के पिता नहीं हैं, जिसके चलते उसके सगे भाई ने शादी तय की थी.

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जानकारी के अनुसार सगमा निवासी विनोद प्रजापति के पुत्र अरविंद प्रजापति की शादी डंडई थाना क्षेत्र के लवाही गांव में स्व. नन्हकू प्रजापति की पुत्री गुड्डी कुमारी के साथ फरवरी में तय हुई थी. इसके बाद 5 मई को धूमधाम से तिलक समारोह का कार्यक्रम हुआ. 8 मई को अरविंद प्रजापति की बारात डंडई जाने वाली थी. उधर बारात आने से पहले लड़की को पता लगा, कि दूल्हा अशिक्षित है. उसने शादी से इनकार ​कर दिया, तो वहीं परिजनों ने भी उसकी बात मानते हुए दूल्हे के घरवालों से बारात लाने से मना कर दिया. 

ये सब उस दौरान हुआ, जब अरविंद दूल्हा बन चुका था और बारात निकलने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. बताया गया है कि बारात जाने से पूर्व दुल्हन पक्ष के परिजन दूल्हा पक्ष के घर पर पहुंच कर शादी करने से मना करते हुए दहेज में दिए हुए सामान वापस लौटाने को कहा, जिस पर दूल्हा पक्ष के अनुरोध पर गांव के गणमान्य लोगों और गांव प्रधान की उपस्थिति में पंचायत हुई, लेकिन बात नहीं बनी. दुल्हन के घर वालों का कहना था कि जब बेटी ही शादी करने से इनकार कर रही है, तो ऐसे में हम लोग क्या कर सकते हैं.

Advertisement

इधर शनिवार को वर पक्ष के यहां बारातियों को बारात जाने के लिए रिजर्व किये गये बाराती वाहन, बैंड बाजा द्वार पर पहुंच चुके थे, लेकिन बारात नहीं निकलने के कारण सभी वापस लौट गए. दूल्हे के पिता विनोद प्रजापति ने बताया कि मेरा बेटा अनपढ़ है, जबकि लड़की इंटर पास थी. इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को थी. लड़की के परिजनों की मर्जी से शादी तय की गई थी. इसी बीच लड़की के स्वजनों ने शादी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि गांव के गणमान्य लोग एवं प्रधान की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच शनिवार की रात लगभग पांच घंटे तक बात चली, मगर बात नहीं बनी.  (इनपुट-गढ़वा से चंदन) 


 

Advertisement
Advertisement