झारखंड के कोडरमा जिले के मरकच्चो में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक भाई ने बहन के प्रेम संबंधों से नाराज होकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी, फिर पिता ने शव के सिर और बाएं हाथ को काटकर अलग कर दिया. पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर पिता और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतका निभा की हत्या 2 फरवरी को हुई थी. भाई ज्योति कुमार ने गला दबाकर हत्या कर दी और शव को आठ दिन तक घर के सेप्टिक टैंक में छुपाए रखा. जब दुर्गंध आने लगी, तो पिता मदन मोहन पांडे ने शव को नदी के किनारे रेत में दफना दिया. लेकिन कुछ दिनों बाद जानवरों ने शव को खींचकर बाहर निकाल दिया, जिससे गांव में सनसनी फैल गई.
प्रेम प्रसंग के चलते भाई ने की बहन की हत्या
3 फरवरी को निभा की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. जब पुलिस ने ज्योति से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने ज्योति को हत्या के आरोप में और पिता व बड़े भाई को साक्ष्य छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जहां बेटे ज्योति ने अपना जुर्म कबूल किया है, वहीं पिता अपनी संलिप्तता से इनकार कर रहा है. वह दावा कर रहा है कि हत्या सिर्फ उसके छोटे बेटे ने की.
पुलिस ने आरोपी भाई और पिता को किया अरेस्ट
मेडिकल जांच में खुलासा हुआ है कि धारदार हथियार से सिर और हाथ को अलग किया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, हत्या बेहद बेरहमी से की गई. गांव में इस घटना को लेकर सदमे और आक्रोश का माहौल है. फिलहाल, पुलिस अब भी निभा के सिर की तलाश कर रही है, जिसे हत्यारों ने कहीं और गाड़ दिया था.