झारखंड के रांची में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रक्षाबंधन के दिन चार बदमाशों ने एक नाबालिग को चाकू की नोक पर अगवा कर किया. इसके बाद गैंगरेप किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि चौथे आरोपी की तलाश जारी है.
मामला रांची के खलारी थाना क्षेत्र का है. गुरुवार को बदमाशों ने करीब बारह साल की नाबालिग को रास्ते से चाकू के बल पर उठाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. जानकारी के मुताबिक, नाबालिग अपने छोटे भाई के साथ मेला देखकर घर लौट रही थी. इसी दौरान कुछ लड़कों ने दोनों नाबालिगों की गर्दन पर चाकू सटा दिया.
भाई ने घर पहुंचकर परिजनों को बतााया
इसके बाद लड़की को उठाकर अंधेरे में ले गए. वहीं, छोटा भाई किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को बताया. फिर परिजन और बस्ती के लोग बेटी को ढूंढने निकले. रात ग्यारह बजे बच्ची नग्न अवस्था में मिली. उसे घर लेकर आने के बाद परिजनों ने खलारी थाना पुलिस को सूचना दी. इसी बीच आरोपियों में से एक शुक्रवार शाम को फिर से दूसरी लड़की को उठाने की ताक में था. इस दौरान बस्ती के लड़कों ने दौड़ाकर उसको पकड़ लिया.
चार में से तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
इतने में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पकड़े गए आरोपी ने अन्य साथियों के नाम भी बताए. खलारी थाना प्रभारी फरीद आलम ने बताया कि चार में से तीन आरोपी मौसम अंसारी (लपरा), सेल्टन मेंडिस (लपरा) और निकेश कुमार गुप्ता (महावीरनगर) को पकड़ा गया है. चौथे की तलाश है.
आक्रोशित ग्रामीणों का थाने में हंगामा
इस मामले में पीड़ित के गांव के लोग शुक्रवार रात खलारी थाना पहुंच गए और हंगामा करने लगे. ग्रामीण आरोपियों को सामने लाकर दिखाने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का आक्रोश देख पुलिस आरोपियों को सामने लाने के लिए तैयार नहीं थी. इसके बाद शनिवार को रांची सदर अस्पताल में लड़की की मेडिकल जांच करवाई गई. साथ ही बयान दर्ज करवाए गए.
मामले में ग्रामीण एसपी ने कही ये बात
रांची के ग्रामीण एसपी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सभी चार आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट लगाया गया है. इनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. चौथे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.