रांची के नामकुम इलाके में रविवार को हरियाणा से ब्याह रचाने आए बाप-बेटे की गांव वालों ने जमकर पिटाई की. किसी ने उन्हें डंडे से मारा, तो किसी ने चप्पल से धुनाई की.
उसके बाद भी जब गांव वालो का गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो दोनों के मुंह पर कालिख पोत दी गई. बताया जाता है कि ये लोग एक नाबालिग लड़की से शादी करने रांची आए थे, लेकिन गांववालों को इसकी भनक लग गई.
खंभे से बांधा, पहनाई चप्पलों की माला
हरियाणा से रांची के छोटे-से गांव में ब्याह रचाने आए इन बाप-बेटे की डील 50 हजार रुपये में एक दलाल से हुई थी. लेकिन गांव के मुखिया को खबर लगने पर मामला उजागर हो गया. गांववालों ने पहले तो बाप-बेटे को रस्सी से बांधा और चप्पलों की माला पहनाई. फिर लाठी-डंडे से लेकर हाथ-लात से दोनों की पिटाई शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की से शादी के एवज में इन्होंने दलाल को दस हजार रुपये एडवांस भी दिए थे. सौदे के मुताबिक लड़की से गुपचुप शादी के बाद उसे हरियाणा ले जाना था. दलाल ने इसकी भी पूरी तैयारी कर रखी थी. दिखावे के तौर पर रीति-रिवाज का भी इंतजाम भी हो चुका था, पर मामला उल्टा पड़ गया.