केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. CBI ने लालू यादव को लेकर दिए गए झारखंड हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
दरअसल, झारखंड हाईकोर्ट ने देवघर कोषागार मामले में सजा की आधी अवधि गुजर जाने को आधार पर जमानत दे दी थी और सजा को निलंबित कर दिया था. सीबीआई ने हाईकोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. सीबीआई के इस कदम से फिलहाल आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की चिंता बढ़ गई है.
लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई उस समय सुप्रीम कोर्ट पहुंची है, जब बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हालांकि अभी तक चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है. बिहार में वर्तमान में एनडीए की सरकार है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के साथ लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) गठबंधन सहयोगी दल हैं. राष्ट्रीय जनता दल यहां मुख्य विपक्षी पार्टी है.
हालिया झारखंड विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन को जीत मिली थी. झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही बीजेपी झारखंड की सत्ता से बाहर हो गई थी.