scorecardresearch
 

चाईबासा: बोरवेल की गाड़ी में आग, दमकल के आने से पहले हुई राख

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में एक बोरवेल की गाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई, जब तक स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिशें शुरू की, तब तक गाड़ी धू-धू कर जल उठी थी. जब दमकल की गाड़ी आई, तब तक सब कुछ राख हो चुका था.

Advertisement
X
ग्रामीणों की आग बुझाने की कोशिश, दमकल के पहुंचने से पहले गाड़ी हुई राख.
ग्रामीणों की आग बुझाने की कोशिश, दमकल के पहुंचने से पहले गाड़ी हुई राख.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोइलकेरा में बोरवेल की गाड़ी में लगी आग
  • आग बुझाने की कोशिशों में जुटे लोग
  • दमकल के आने से पहले जल गई पूरी गाड़ी

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम के गोइलकेरा में बोरवेल की एक गाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि जबतक आग बुझाने की कोशिश होती, लाखों की गाड़ी जलकर खाक हो गई. डालाइकेला गांव में सुबह करीब साढ़े 10 बजे आग की लपटें उठनी शुरू हुईं.

गाड़ी में आग लगने के बाद चक्रधरपुर में फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए चक्रधरपुर से दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, चक्रधरपुर निवासी प्रेम किशोर सिंह की बोरवेल की गाड़ी शनिवार रात को डालाइकेला में कुशो प्रधान के घर में बोरिंग करने के लिए आई थी. डीजल लेने के लिए गाड़ी को गोइलकेरा ले जाया गया. डीजल लेकर गाड़ी जैसे ही गोइलकेरा वापस लौटी, डालाइकेला गांव में पीछे के टायर के पास कुछ लोगों ने आग की छोटी लपटें देखीं. स्थानीय लोगों ने चालक को आवाज लगाकर इसकी जानकारी दी.

ईंट-भट्ठा में काम करने को मजबूर भारत की ये अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्लेयर

आग लगने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क के किनारे एक नल के पास खड़ा कर दिया और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश की. गाड़ी के ऊपर रखी मशीन में डीजल भरे होने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
 

Advertisement
नहीं बुझाई जा सकी गाड़ी में लगी आग.

75 लाख की गाड़ी हुई राख

सूचना मिलने पर गोइलकेरा थाना प्रभारी विकास कुमार मौके पर पहुंचे और दमकल की गाड़ी बुलाई गई लेकिन चक्रधरपुर से करीब एक घंटे बाद दमकल के पहुंचने से पहले ही बोरवेल की गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी. थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और गाड़ी को आग से बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. गाड़ी की कीमत, करीब 75 लाख बताई जा रही है.

(जय कुमार तांती के इनपुट के साथ.)

यह भी पढ़ें-
झारखंड: पुलिस ने महिला थाना प्रभारी की मौत को बताया आत्महत्या, परिजनों ने की CBI जांच की मांग, HC पहुंचा मामला

झारखंड: सॉरी पापा.. ससुराल आकर गलती कर दी, रोते हुए फंदे से झूल गई विवाहिता
 

 

Advertisement
Advertisement