झारखंड के चाईबासा में ट्रेन से कटकर तीन कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई है. ये हादसा मुंबई-हावड़ा मेल सुपरफास्ट एक्सप्रेस से हुआ. मुख्य रूप से ये घटना चक्रधर रेल मंडल के पानपोष में हुई.
बताया जा रहा है कि सभी कांवड़िए जल भरकर शिवालय की ओर जा रहे थे, लेकिन तभी ये हादसा हो गया. कांवड़ियों की मौत के बाद करीब दो घंटे तक रेल यातायात पूरी तरह से ठप रहा.
गौरतलब है कि झारखंड के ही पड़ोस बिहार में भी सोमवार सुबह कांवड़ियों के साथ हादसा हुआ. बिहार के मुजफ्फरपुर में गरीबनाथ मंदिर में भगदड़ मच जाने के कारण करीब 25 लोग घायल हो गए. घायलों में कई कांवड़िए भी शामिल हैं.