प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को चक्रधरपुर रेल मंडल के 11 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन के तहत 1000 करोड़ रुपए की लागत से सौन्दर्यीकरण और विकास योजनाओं की ऑनलाइन आधारशिला रखेंगे. इस मौके पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर रेलवे द्वारा सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. जबकि मंडल के कुल 40 स्टेशन सहित अन्य रेल क्षेत्र में आधारशिला का कार्यक्रम होगा. इसकी जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय के डीआरएम सभागार में एडीआरएम अजित कुमार ने दी.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. कुल 40 जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें 11 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन के तहत सौन्दर्यीकरण और विकास किया जाएगा. जिन स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन के तहत विकास होगा, उनमें टाटानगर, बड़ाजामदा, बिमलगढ़, चाईबासा, चक्रधरपुर, डोंगवापोशी, गम्हरिया, जारोली, रायरंगपुर, पानपोश और सिनी स्टेशन शामिल है.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 40 जगह पर विकास कार्यों की आधारशिला रखी जाएगी. जिनमें रोड अंडर ब्रिज, रेल ओवर ब्रिज, एलएचएस और सब-वे का निर्माण कार्य किया जाएगा. अधिकारीयों ने बताया कि टाटानगर स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन के तहत 400 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण और विकास होगा. यहां यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल मुख्यालय चक्रधरपुर स्टेशन का भी विकास होगा.
रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि आगामी 50 साल की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों का विकास होगा. इससे परिवहन नेटवर्क मजबूत होगा. साथ ही हादसों की आशंका भी कम होगी. अधिकारियों ने बताया कि टाटानगर में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी मौजूद रहेंगे.
सीनियर डीसीएम गजराज सिंह ने बताया कि विभिन्न रेलवे ज़ोन में रेलवे के बड़े-बड़े विकास योजनाओं को लेकर काम चल रहा है. इस कारण ट्रेनों का परिचालन समयबद्ध तरीके से करने में परेशानी आ रही है. इसके बावजूद रेल मंडल की कोशिश रहती है कि ट्रेन परिचालन की समयबद्धता का अनुपालन किया जाए. इसे लेकर नियमित रूप से अधिकारियों से जानकारी भी ली जा रही है. जैसे ही विकास कार्य पूरा हो जाएगा, ट्रेनों की टाइमिंग में सुधार हो जाएगा.