झारखंड में पिछले कुछ दिनों से सियासी घमासान जारी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बगावत करके चम्पाई सोरेन दिल्ली में डटे हुए हैं. कई विधायकों के साथ उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकले लगाई जा रही हैं. लेकिन इसी बीच उन्होंने बड़ा बयान जारी किया है. चम्पाई ने कहा कि हम तो दिल्ली निजी काम पर आए हैं. किसी से कोई बात नहीं हुई. यहां हमारा निजी काम है.
आजतक से बात करते हुए चम्पाई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन या जेएमएम के शीर्ष नेतृत्व से कोई कॉल नहीं आया है. मैंने अपना रुख साफ कर दिया है. मैंने बीजेपी से बात नहीं की. हेमंत सोरेन की मुझे कोई कॉल नहीं आई, मुझसे कोई चर्चा भी नहीं हुई. भविष्य में क्या करना है, इसके बारे में बाद में बताऊंगा.
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने चम्पाई पर बोला हमला
चम्पाई ने कहा कि हेमंत सोरेन से कोई बातचीत नहीं हुई है. मेरे लिए तीनों विकल्प खुले हैं. वहीं, उनके इस बगावती तेवर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हमलावर हैं. उन्होंने कहा की उनका आचरण अवसरवादी है. जब भी इतिहास लिखा जायेगा चम्पाई को विभीषण के तौर पे पहचाना जायेगा.
यह भी पढ़ें: झारखंड की सियासत में उथल-पुथल, क्या CM हेमंत को बड़ा झटका देंगे चंपई सोरेन? देखें
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड का इतिहास जब भी लिखा जायेगा चम्पाई सोरेन का नाम विभीषण के रूप में दर्ज होगा. जिस पार्टी और माटी ने उनको सबकुछ दिया, उसको ठुकरा कर और अपने आत्मसम्मान को गिरवी रख कर वो सरकार को तोड़ने का कार्य कर रहें थे. लेकिन समय रहते जब चीजें सामने आ गई तो सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहें है और अपना मुंह छिपा रहे हैं.
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने चम्पाई का किया बचावे
झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम नेता चम्पाई सोरेन पर झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि ये सब अफवाह और अटकलें हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी से मिलने के लिए दिल्ली के निजी दौरे पर थे. वह जेएमएम और गठबंधन के समर्पित नेता हैं. गठबंधन ने हमेशा उनका सम्मान किया है. वह इस सम्मान, अपनी पार्टी को छोड़कर कहीं और नहीं जा रहे हैं. यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और हम भविष्य में भी सरकार बनाएंगे. हमारे द्वारा लाई गई कल्याणकारी योजनाओं के कारण भाजपा घबरा गई है.