scorecardresearch
 

'सरकार का बहुत पैसा खर्च हुआ, इसलिए कम राशन लें... ' Chandrayaan 3 के नाम पर धोखाधड़ी

झारखंड के चतरा में राशन डीलरों पर राशन घोटाला करने का आरोप लगा है. राशन डीलरों ने चंद्रयान-3 मिशन में हुए खर्च का हवाला देकर कम राशन दिया है. किसी लाभार्थी को दस किलो, तो कसी लाभार्थी को पांच किलो अनाज दिया गया. वहीं, सूत्रों के मुताबिक, जिला प्रशासन ने 6 डीलरों को सस्पेंड कर दिया गया है और दो दर्जन डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

Advertisement
X
राशन डीलरों पर घोटाला का आरोप.
राशन डीलरों पर घोटाला का आरोप.

झारखंड के चतरा में राशन डीलर का हेराफेरी करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि राशन डीलरों ने चंद्रयान-3 मिशन में हुए खर्च का हवाला देकर कम राशन दिया है. कहीं दस किलो, तो कहीं पांच किलो अनाज कम दिया गया है. लोगों का कहना है कि डीलरों ने बताया कि चंद्रयान मिशन में सरकार का बहुत खर्च हुआ है. इसके लिए अनाज में कटौती की जा रही है. 

Advertisement

यह मामला सिमरिया प्रखंड का है. राशन डीलरों  की कटौती से लोगों में आक्रोश है और सरकार के प्रति नाराजगी है. सुदूरवर्ती गांव, लुपुंगा, गोटिया कई अन्य गांव के लोगों (लाभार्थी) ने एसडीओ सुधीर कुमार दास को आवेदन देकर सभी कार्डो पर मात्र पांच किलो अनाज देने की शिकायत की. साथ ही डीलर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. 

मुखिया ने कम अनाज वितरित करने की है शिकायत

वहीं, पीरी पंचायत के मुखिया उमेश राम ने बताया कि पूरे पंचायत में डीलरों ने अनाज की कटौती की है. इससे लाभार्थी आक्रोशित हैं. उन्हें जवाब देना मुश्किल हो रहा है. इसके अलावा बन्हे पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह ने भी पंचायत में डीलरों द्वारा कम अनाज वितरित करने की शिकायत की है.

कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की दी चेतावनी

वहीं, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष रविंद्र सिंह का कहना है कि चंद्रयान मिशन के नाम पर लोगों ने अनाज कटौती को मान लिया. मगर, जैसे-जैसे मामला उजागर हो रहा है, लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों से इस मामले पर प्राथमिकता के साथ संज्ञान लेने का अनुरोध किया है. अन्यथा सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Advertisement

जिला प्रशासन ने 6 डीलरों को किया सस्पेंड

उधर, सीपीआई के एक शिष्टमंडल ने भी अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर अनाज के घोटाला करने वाले डीलरों पर कार्रवाई की मांग की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन ने 6 डीलरों को सस्पेंड कर दिया गया है और दो दर्जन डीलर से स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं, डीलर इस घटना से इंकार कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement