मां को भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है. कहते हैं कि किसी बच्चे को उसकी मां से ज्यादा प्रेम कोई नहीं कर सकता, न ही उसके लिए उसकी मां से बड़ा कोई रक्षक हो सकता है. आए दिए ऐसे उदाहरण देखने को मिलते हैं जिसमें मांओं में अपनी जान पर खेलकर या अपनी जान गंवा कर अपने बच्चे की जान बचाई हो. लेकिन हाल में झारखंड से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने मां की ममता को ही शर्मसार कर दिया.
दरअसल झारखंड के चतरा जिले में एक बच्चे को जन्म के तुरंत बाद उसकी मां ने कथित तौर पर उसे बेच दिया. पुलिस ने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मामले में नवजात की मां आशा देवी समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना की जानकारी चतरा के उपायुक्त अबू इमरान को मिली. अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अविनाश कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस हरकत में आई और 24 घंटे के भीतर नवजात को बोकारो जिले से छुड़ा लिया.
गुरुवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा कि पुलिस ने आशा देवी के पास से एक लाख रुपये जब्त किए हैं. उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को एक 'सहिया दीदी' का पता चला, जिसकी पहचान डिंपल देवी के रूप में हुई. अधिकारी ने कहा कि डिंपल देवी द्वारा मुहैया कराए गए सुराग के आधार पर पुलिस ने अन्य आरोपियों को पकड़ा और बच्चे को बोकारो से छुड़ाया.
उन्होंने कहा कि हजारीबाग जिले के बड़कागांव गांव के एक दंपति ने नवजात के लिए चतरा और बोकारो के दो दलालों से 4.5 लाख रुपये में सौदा किया. उन्होंने बताया कि एक लाख रुपये बच्चे की मां को दे दिए गए जबकि साढ़े तीन लाख रुपये दलालों में बांट दिए गए. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर मनीष लाल के बयान पर चतरा थाने में मामला दर्ज किया गया है.