scorecardresearch
 

खेलते समय कुएं में गिरा 3 साल का मासूम, जान बचाने के लिए 13 साल की बच्ची ने लगा दी छलांग

झारखंड के चतरा में एक 13 साल की लड़की ने 3 साल के बच्चे को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. इसके बाद लड़की ने जोर-जोर से मदद के लिए आवाज लगाई. आसपास के ग्रामीणों ने जब कुएं से आ रही आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे. इस दौरान करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को निकाला जा सका.

Advertisement
X
13 साल की लड़की ने बचाई मासूम की जान. (Representational image)
13 साल की लड़की ने बचाई मासूम की जान. (Representational image)

झारखंड के चतरा जिले में एक 13 साल की लड़की ने एक बच्चे को कुएं में गिरते देखा तो उसने भी छलांग लगा दी. बताया जा रहा है कि कुआं करीब 40 फीट गहरा था. लड़की ने मासूम की जान बचाने के लिए बहादुरी दिखाई. इसके बाद पीछे मौके पर ग्रामीण पहुंच गए, जिन्होंने दोनों को रस्सी के सहारे बाहर निकाला.

Advertisement

इस घटना को लेकर चश्मदीदों ने कहा कि लड़की काजल कुमारी भुइयां ने कुएं में छलांग लगाने के बाद एक हाथ से 3 साल के बच्चे को पकड़ लिया. इसके बाद कुएं में लगे मोटर पंप के पाइप को पकड़ लिया. इसके बाद जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने रस्सी के सहाने दोनों को कुएं से निकाला.

घटना को लेकर क्या बोले उपायुक्त?

चतरा के उपायुक्त अबू इमरान ने बताया कि उन्होंने घटना का ब्योरा मांगा है. 13 साल की लड़की की बहादुरी को देखते हुए उसे पुरस्कृत किया जाएगा. यह घटना राजधानी रांची से करीब 170 किलोमीटर दूर चतरा जिले के मयूरहंड प्रखंड के हुसैन गांव में रविवार की देर शाम हुई.

कुएं में छलांग लगाने से लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसे मंगलवार को ग्राम पंचायत के नेताओं, मुखिया व अन्य लोगों के सहयोग से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में इलाज के लिए भेजा गया है.

Advertisement

खेलते समय कुएं में गिर गया था तीन साल का बच्चा

घटना के संबंध में एक ग्रामीण ने कहा कि तीन साल का शिवम कुमार कुएं के पास खेल रहा था, उसी समय वह कुएं में गिर गया. उस दौरान मौके पर मौजूद 13 साल की काजल ने बच्चे को कुएं में गिरते देखा. इसके बाद काजल ने कुएं में छलांग लगा दी. 

काजल ने कुएं में शिवम को एक हाथ से पकड़ लिया और दूसरे हाथ से मोटर को पकड़े रखा और जोर-जोर से मदद के लिए चिल्लाई. काजल की आवाज जब कुछ ग्रामीणों ने सुनी तो वह मदद के लिए भागे. ग्रामीणों ने कहा कि काजल और शिवम दोनों को करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद रस्सी की मदद से बाहर निकाला जा सका.

(एजेंसी)

Advertisement
Advertisement