scorecardresearch
 

मां-बेटी के लिए केंद्रीय मंत्री ने छोड़ दी अपनी XL सीट, इकोनॉमी क्लास में किया सफर

एक्‍सएल सीटें गेट के पास होती है. कोलकाता में फ्लाइट के ठहराव के वक्‍त उन्‍हें पता चला कि उनकी सीटें केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्‍हा और उनकी पत्‍नी की थी. जयंत सिन्‍हा को श्रेया की मां के बीमार होने का पता चला, तो उन्होंने अपनी सीट बदल ली और इकॉनोमी क्‍लास में चले गए.

Advertisement
X
श्रेया ने ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री को कहा शुक्रिया
श्रेया ने ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री को कहा शुक्रिया

Advertisement

पीएम मोदी के कई मंत्री आमलोगों की मदद करके अक्सर सुर्खियों में बने रहते है. लोगों की मदद करने वाले केंद्रीय मंत्रियों में सबसे पहला नाम रेल मंत्री सुरेश प्रभु का है, लेकिन अब केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा भी इसमें शामिल हो गए है. उन्होंने एक लड़की और उसकी बीमार मां के लिए फर्स्ट क्लास की सीट छोड़ दी और खुद इकोनॉमी क्लास में सफर कर उस परिवार का दिल जीत लिया.

क्या है पूरा मामला?
रांची के बरियातू इलाके की रहने वाली 25 साल की श्रेया प्रदीप और उनकी मां के लिए बंगलुरु से रांची तक का हवाई सफर काफी हैरानी वाला था. सफर के दौरान उड्डयन (एविएशन) मंत्री जयंत सिन्‍हा ने उनके लिए अपनी आरामदेह सीट छोड़कर खुद इकॉनोमी क्‍लास में सफर किया. श्रेया के मुताबिक, वह अपनी बीमार मां के साथ फ्लाइट में सफर कर रही थीं. उन्‍हें एक्‍सएल सीट दी गई थीं, जिससे उनकी मां को बैठने में आसानी रहे, क्योंकि वह चल नहीं सकती हैं.

Advertisement

मंत्री ने ऐसे की मदद
एक्‍सएल सीटें गेट के पास होती है. कोलकाता में फ्लाइट के ठहराव के वक्‍त उन्‍हें पता चला कि उनकी सीटें केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्‍हा और उनकी पत्‍नी की थी. जयंत सिन्‍हा को श्रेया की मां के बीमार होने का पता चला, तो उन्होंने अपनी सीट बदल ली और इकॉनोमी क्‍लास में चले गए.

ट्वीट कर मंत्री को कहा शुक्रिया
श्रेया प्रदीप ने ट्वीट कर बताया कि बंगलुरु से रांची तक के हवाई सफर में केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्‍हा ने किस तरह से उनकी और उनकी मां की मदद की. उन्होंने जयंत सिन्‍हा और एयरलाइंस कंपनी इंडिगो को टैग करते हुए लिखा, 'अच्‍छे दिन वह हैं, जब केंद्रीय मंत्री ने अपनी फर्स्‍ट क्‍लास सीट मुझे और मेरी मां को दे दी और खुद इकॉनोमी क्‍लास में बैठे. थैंक्यू सर.'

मंत्री ने भी दिया जवाब
इस ट्वीट पर मंत्री जी ने भी तुरंत जवाब देते हुए रीट्वीट किया. उन्‍होंने लिखा, 'योर वेलकम.' इस मामले में इंडिगो एयरलाइंस ने भी ट्वीट किया. इसमें श्रेया से पूछा गया कि क्‍या आपका सफर आरामदेह था? इस पर श्रेया ने जवाब दिया, 'इस व्‍यवहार के बाद तो निसंदेह. धन्यवाद.'

Advertisement
Advertisement